बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए वोटिंग के नतीजे आए सामने हां के पक्ष में 129 मिला और न के पक्ष में 0 वोट मिले। इस तरह से नीतीश कुमार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है।
- Home
- States
- Bihar
- Bihar Floor Test: विधानसभा में नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष में 0
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
Bihar Floor Test: विधानसभा में नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 129 वोट, विपक्ष में 0
;Resize=(380,220))
बिहार। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार का विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए सोमवार को फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया पूरी है चुकी है। इस दौरान नीतीश कुमार के पक्ष में 129 वोट पड़े और विपक्ष के पक्ष ने वॉकआउट कर लिया। इसके चलते विपक्ष को शून्य वोट मिले। वहीं आज RJD के तीन नेताओं ने नीतीश कुमार का दामन पकड़ लिया, जिसमें प्रह्लाद, विमला देवी और चेतन आनंद रहें। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा सीटों में से बहुमत के 122 सीटों की जरूरत थी।
फ्लोर टेस्ट के नतीजे आए सामने
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पलटवार
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि हमसे पहले इनके माता-पिता को 15 साल तक काम करने का मिला। इन्होंने क्या किया? हमने हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद कराया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2005 से हमें काम करने का मौका मिला। ये हमारा 18 वां साल है. आपको क्या हो गया है?, आप सुनना नहीं चाहते हैं। हमने सुना है।
जीतन राम मांझी का समर्थन
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HUM) के मुखिया जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार को दिया समर्थन।
तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर तंज
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहते हैं, ''बिहार में, 94 लाख परिवार ₹6,000 आय से कम में रहते हैं और आप (तेजस्वी यादव) अपना जन्मदिन चार्टर्ड विमान से मनाते हैं।''
नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता-विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, "शवाद के कारण विवश होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है। लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा दिया जवाब
वर्तमान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमे पार्टी के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी, हमने ईमानदारी से निर्वहन करने का कोशिशी की।
आपका भतीजा झंडा उठाएगा- राजद नेता तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा,"हम आपको (सीएम नीतीश कुमार) अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। हम समाजवादी परिवार से हैं, जो आप झंडा ले कर चले थे मोदी की तरह'' को देश में रोकने हैं, अब आपका भतीजा झंडा उठा कर के मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।”
तेजस्वी यादव ने गारंटी की बात की
'क्या मोदीजी फिर से पाला बदलेंगे इसकी गारंटी लेंगे?', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पूछा।
RJD नेता तेजस्वी का ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग
RJD नेता तेजस्वी ने विधानसभा में सरकार से कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाइए। हम आपको क्रेडिट देंगे।
RJD नेता तेजस्वी का नौकरी को लेकर बयान
RJD नेता तेजस्वी ने कहा कि हमने वादा किया था कि हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। हमने 17 महीने में काम करके दिखाया. हमने थके हुए मुख्यमंत्री से दौड़ाने का काम कराया।
RJD को छोड़ने वाले विधायकों पर तेजस्वी का बयान
RJD से सत्ता पक्ष के तरफ जाने वाले विधायकों प्रह्लाद, चेतन और विमला देवी पर तेजस्वी यादल ने कसा तंज। उन्होंने कहा कि हम आपकी मजबूरी को समझते हैं।
तेजस्वी ने रोजगार को लेकर बोले
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने कहा था कि नौकरी कहां से देगा। आपने बाप से पैसा लाएगा रोजगार देने के लिए। जब बीजेपी को धोखा देना चाहते थे तो हम उस वक्त आपके साथ नहीं आना चाहते थे। हालांकि, देशभर के नेताओं के दबाव में साल 2024 के चुनाव में एकजुट हो जाएं मोदी जी हराने का काम करें।
भारत रत्न पर उठाए सवाल
कार्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग सम्मान नहीं करते हैं, वो डिलिंग करते हैं।
पीएम मोदी जी को बिहार में रोकेंगे-तेजस्वी यादव
पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कहा कि साल 2020 में हमने महागठबंधन का सरकार बनाई थी, लेकिन हमारे गठबंधन में कई प्रोब्लम नहीं है। हम अकेले दम पर पीएम मोदी जी को बिहार में रोकेंगे।
तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधा
RJD नेता तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि उनकी मां बीजेपी है, लेकिन आप तो पहले RJD में थे इस बात को जनता जानती है।
राजद के तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार कसा तंज
राजद के तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "हम सीएम को इतिहास रचने के लिए लगातार 9 बार शपथ लेने के लिए बधाई देना चाहते हैं, इतना ही नहीं, उन्होंने एक ही बार में तीन बार शपथ ली है। ये बहुत ही अद्भूत है।"
नीतीश कुमार ने प्रस्ताव रखा
बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में प्रस्ताव रख दिया है।
बिहार के स्पीकर अवध चौधरी बिहारी हटे
बिहार के स्पीकर अवध चौधरी बिहारी को हटाने को लेकर गिनती की गई। इस दौरान उनको हटाने के लिए 125 लोगों ने वोट दिया और न हटाने के पक्ष में 112 वोट पड़े।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सदन से बाहर
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा से गए बाहर। इससे पहले डिप्टी स्पीकर ने निर्देश दिया कि जो वोटिंग में शामिल नहीं होंगे वो सदन से बाहर चले जाए। आपको बता दें कि सम्राट चौधरी विधानपरिषद के सदस्य हैं।