Prashant Kishor Jan Suraj: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इससे पहले सभी पार्टियों ने बिहार में जनता को लुभाना शुरू कर दिया है।प्रशांत किशोर की पार्टी में राज्य की 2 बड़ी हस्तियों के नाम जुड़ गए हैं। डिटेल में जानिए पूरी खबर।
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का जनाधार बढ़ता दिख रहा है। इसकी वजह है कि शुक्रवार को एक पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक भोजपुरी गायक ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की है। दरअसल, आने वाले महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इससे पहले सभी पार्टियों ने बिहार में जनता को लुभाना शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल भी हो रहे हैं। इनमें ऐसे नेता, अभिनेता, प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं, जो इस बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्रशांत किशोर की पार्टी में राज्य की 2 बड़ी हस्तियों के नाम जुड़ गए हैं। इनमें पहले हैं भारतीय पुलिस सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले जयप्रकाश सिंह, और दूसरे हैं भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे। ये दोनों अब प्रशांत किशोर के साथ मैदान में उतर गए हैं। दोनों इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जन सुराज से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
कौन हैं जयप्रकाश सिंह?
आईपीएस अधिकारी रहे जयप्रकाश सिंह हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। आपको बता दें कि वह सारण जिले के निवासी हैं। जयप्रकाश सिंह ने यूपीएएस परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी। आईपीएस अधिकारी बनने से पहले, वह लगभग 12 वर्षों तक सेना और हवाई अड्डा प्राधिकरण में कार्यरत रहे। इसका कारण उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि का समृद्ध न होना था।
कौन हैं भोजपुरी गायक रितेश पांडे?
मालूम हो कि जयप्रकाश सिंह के साथ भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे ने भी जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली है। रितेश बिहार के रोहतास जिले के करगहर के रहने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने लगभग एक दर्जन भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है। उनके एक गाने को भी यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है। उनके लाखों दर्शक हैं। बताया जा रहा है कि रितेश इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं।
ये भी पढ़ें- Paras Hospital Murder Case: पप्पू यादव को किसने दी जान से मारने की धमकी, कहा- केस से हट जाओ, नहीं तो भुगतोगे
भाजपा नेता पर आरोप
प्रशांत किशोर ने किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज मामले में राजेश साह की मां अमला देवी और बहन रीता को मीडिया के सामने पेश किया। दोनों महिलाओं ने 2007 में हुई राजेश की हत्या के लिए एक वरिष्ठ भाजपा नेता पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि तत्कालीन एसपी ने निजी स्वार्थ के लिए मामले को रफा-दफा कर दिया। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई। प्रशांत किशोर ने कहा कि किशनगंज के तत्कालीन एसपी की पत्नी ने उसी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। उनका दाखिला बिना प्रवेश परीक्षा के हुआ था।
पीके ने बढ़ते अपराध और मुफ्त बिजली पर भी बात की
प्रशांत किशोर ने एक खास मौसम में अपराध बढ़ने संबंधी पुलिस के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बिहार में किसी नेता या अधिकारी की हत्या नहीं होती, क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। आम नागरिकों की हत्या हो रही है, क्योंकि पुलिस-प्रशासन के लोग निकम्मे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के ऐलान को लॉलीपॉप बताया। उन्होंने कहा कि अंदर की सच्चाई जान लीजिए, इससे ज्यादा यूनिट पर कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी के आरोप निकले झूठे! चुनाव आयोग ने दरभंगा वीडियो को बताया भ्रामक