
2 नवंबर के 5 चुनावी बयानः 'रोजगार की बात नहीं, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान पर है चर्चा' । Bihar Election
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी का डर है कि आज पिछड़ों के बीच में जाना पड़ रहा है। इनके पिता ने पानी पी पी कर आरक्षण का विरोध किया था। आज सहनी समाज के लिए हमने तय कि हम एक आयोग बनाएंगे। अब इनको मछली पकड़ना पड़ेगा।" वहीं भाजपा नेता और अभिनेता-गायक पवन सिंह ने कहा, "15 साल पहले का बिहार और आज के बिहार में आप खुद अंतर देख सकते हैं और बोलने वाले तो बोलेंगे ही, हमारा NDA परिवार विकास की राह पर है और हम जितना बोलते हैं उतना करते हैं।" छपरा विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार खेसरी लाल यादव ने कहा, "अब लोगों को रोजगार चाहिए और NDA के लोग कभी रोजगार पर बात नहीं करते हैं। हमेशा से केवल हिंदुत्व, सनातन, मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान पर बोलते हैं। मुझे लगता है कि ये नफरत वाली दिक्कत दूर होनी चाहिए।