सार

Bihar Assembly Election 2025 से पहले महागठबंधन ने तेज की रणनीति, पटना में तीसरी बड़ी बैठक में 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान, तेजस्वी ने 20 मई की मजदूर हड़ताल को बताया जनसंघर्ष का प्रतीक।

Bihar Election 2025: बिहार में 2025 के अंत तक संभावित विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। रविवार को पटना में महागठबंधन (INDIA Alliance) के प्रमुख नेताओं की तीसरी बड़ी रणनीतिक बैठक हुई, जिसमें आगामी चुनावी दिशा और जनसंघर्षों पर गंभीर चर्चा हुई।

तेजस्वी यादव का ऐलान: 20 मई को मजदूरों के साथ सड़क पर उतरेंगे

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में आरजेडी (RJD) नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम लोग 20 मई को मजदूरों की हड़ताल (Labour Strike Support) का पूरा समर्थन करेंगे। हर जिले में INDIA गठबंधन के कार्यकर्ता मजदूरों के हक में सड़क पर उतरेंगे। यह सिर्फ हड़ताल नहीं, जनसंघर्ष का प्रतीक है।

243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, बोले मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि महागठबंधन आगामी चुनाव में किसी भी सियासी भ्रम में नहीं रहने वाला। महागठबंधन पूरी एकता के साथ चुनाव लड़ेगा और सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा। प्रोफेसर झा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। 

जातिगत गणना को बताया 'आंदोलन की जीत'

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने मीटिंग में जाति आधारित गणना (Caste Census Bihar) के फैसले को समाजवादी आंदोलन की ऐतिहासिक जीत बताया। सहनी ने कहा कि यह जातिगत न्याय के लिए हमारी वर्षों की मांग थी, और आज यह फैसला समाजवादी ताकतों की विजय का प्रतीक है।

महागठबंधन में सक्रियता, NDA को टक्कर देने की तैयारी

महागठबंधन के दल—RJD, Congress, CPI(ML), VIP और अन्य सहयोगी दल—2025 के चुनाव को भाजपा-जदयू गठबंधन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई मान रहे हैं। सीट बंटवारे की प्रारंभिक बातचीत शुरू हो चुकी है और मई के अंत तक साझा घोषणा पत्र (Common Manifesto) लाने की तैयारी भी है।