सार
Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी से नजदीकियों की चर्चाओं के बीच पत्नी ज्योति सिंह भी चुनाव मैदान में उतरेंगी।
Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया है। मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर में एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने कहा, "लोकसभा चुनाव के बाद अब मैं बिहार विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा।" बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा।”
विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह
विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी से उनकी नजदीकियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि पवन सिंह को टिकट देने का निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राजनीति में कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह से चुनाव लड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव पर BJP का तंज – ‘बजट न पढ़ते हैं, न समझते हैं’
पवन सिंह की पत्नी भी लड़ेंगी चुनाव
गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी, ज्योति सिंह ने भी हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने का ऐलान किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पवन सिंह और उनकी पत्नी राजनीति में किस भूमिका में नजर आते हैं और उनका राजनीतिक करियर किस दिशा में आगे बढ़ता है।