- Home
- States
- Bihar
- Bihar Bandh : कहीं ट्रेनें रोकीं तो कहीं लगाई आग, देखिए बिहार बंद की 10 ताजा तस्वीरें
Bihar Bandh : कहीं ट्रेनें रोकीं तो कहीं लगाई आग, देखिए बिहार बंद की 10 ताजा तस्वीरें
bharat bandh bihar bandh : बिहार में महागठबंधन के भारत बंद का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। पटना से लेकर पूर्णिया तक चक्का जाम और ट्रेनें रोकी गईं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी दिल्ली से पटना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

Bihar Bandh : कहीं ट्रेनें रोकीं तो कहीं हाईवे जाम, देखिए बिहार बंद की 10 तस्वीरें
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष यानि महागठबंधन ने बुधवार भारत बंद यानि बिहार बंद बुलाया है। जिसमें जगह-जगह चक्का जाम किया जा रहा है। इसका असर प्रदेश के सभी जिलों गांव से लेकर शहरों तक में देखने को मिल रहा है। इस भारत बंद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि बिहार में यह प्रदर्शन चुनाव आयोग की तरफ से चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के खिलाफ किया जा रहा है।
पटना से लेकर पूर्णिया तक हुआ विरोध
बिहार में भारत बंद का असर पटना से लेकर पूर्णिया तक देखने को मिल रहा। जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जगह-जगह चक्का जाम और ट्रेने रोकी जा रही हैं।
जहानाबाद में रोकी गई ट्रेनें
जहानाबाद में महागठबंधन नेताओं ने मेमू पैसेंजर को रोका और नारेबाजी की। हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को ट्रैक से हटाया। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोका गया।
बेगूसराय में आगजनी से किया विरोध
बिहार में विरोध की यह तस्वीर बेगूसराय की है, जहां RJD और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NH-31 को कुछ इस तरह जाम करके नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही आगजनी भी की गई।
RJD नेता चादर बिछाकर हाईवे पर लेटे
बिहार में विरोध की यह तस्वीर वैशाली की है, जहां RJD नेता चादर बिछाकर नेशनल हाईवे पर लेट गए। इतना ही नहीं सामने उन्होंने भैंस को भी खड़ा कर दिया, ताकि रोड जाम बना रहे।
सड़क पर यूं बैठकर किया विरोध
बिहार में विरोध की तस्वीर पटना शहर की बताई जा रही है। जहां महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर इस तरह बैठकर नीतीश सरकार और चुनाव आयोग का विरोध जताया।
बिहार में यह किस तरह का विरोध
इस तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं बिहर क विपक्षी नेता बिहार सरकार और चुनाव आयोग का किस लेवल तक विरोध कर रहे हैं। वह बीच सड़क पर लेट गए हैं। हालां कि बाद में पुलिस ने उनको हाटाया।
राहुल गांधी विरोध करने पहुंचे दिल्ली से पटना
बता दें कि बिहार के महागठबंधन के इस विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे और यहां विरोध रैली में शामिल हुए।
कटिहार से भागलपुर तक विरोध
कटिहार से भागलपुर तक विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए बिहार सकार का विरोध किया। सड़क पर पोस्टर लगाए गए और हाइवे पर आने वाली गाड़ियों को भी रोका गया।