Tej Pratap love story: ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर फिर उठाए सवाल, कहा- अन्याय पर सब चुप। तेज प्रताप के 'लव स्टोरी' खुलासे के बाद बढ़ा विवाद, क्या है चुनावी साजिश?
Lalu family controversy: बिहार की राजनीति एक बार फिर विवादों के भंवर में है, और इस बार मुद्दा है सियासत नहीं, बल्कि रिश्तों का टूटता विश्वास। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर मीडिया के सामने आकर लालू परिवार पर तीखे सवालों की बौछार कर दी है।
"जब मुझे मारा गया तब न्याय कहां था?" ऐश्वर्या राय ने खोले पारिवारिक जख्म
मीडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या राय ने पूछा, "जब मुझे पीटा गया तब सामाजिक न्याय कहां था? ये वही परिवार है जो हर मंच पर न्याय और बराबरी की बात करता है, लेकिन मेरे साथ अन्याय हुआ तो सब चुप थे।" उन्होंने कहा कि तेज प्रताप की गलतियों को छुपाने के लिए मुझे ही कटघरे में खड़ा कर दिया गया।
तेज प्रताप की 'लव स्टोरी' से फूटा बवंडर, लालू ने किया घर-परिवार से बेदखल
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने रिश्ते को सार्वजनिक किया। इसके बाद लालू यादव ने न सिर्फ तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि परिवार से भी अलग कर दिया। तेजस्वी यादव ने भी पिता के फैसले का समर्थन किया।
"ये सब साथ हैं, कोई अलग नहीं हुआ" ऐश्वर्या का चुनावी नाटक पर आरोप
ऐश्वर्या राय का कहना है कि यह सब चुनाव से पहले की एक साजिश है। उन्होंने कहा, "चुनाव नजदीक हैं इसलिए यह नाटक हो रहा है। जब सबकुछ पता था तो मेरी शादी तेज प्रताप से क्यों करवाई गई? क्या मेरी कोई गलती थी?"
तेज प्रताप का वायरल पोस्ट: 12 साल से थे रिलेशनशिप में!
तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो लड़की हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। अब मैं यह बात सबको बताना चाहता हूं।" इस पोस्ट के सामने आने के बाद राजनीति और पारिवारिक रिश्तों में हलचल मच गई।
यह भी पढ़ें: पौधा मिला तो नीतीश ने कर डाला ये काम, मंच पर हुई सबकी बोलती बंद