Indian weightlifter Mirabai Chanu Won Silver: नॉर्वे के फोर्डे में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता। ये इस टूर्नामेंट के इतिहास में उनका तीसरा मेडल है।

Mirabai Chanu World Weightlifting Championship 2025: टोक्यो ओलंपिक विजेता मीराबाई चानू इस वक्त नॉर्वे के फोर्डे में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कमाल कर रही हैं। फाइनल में उन्होंने चीन की प्रतियोगी को पीछे छोड़ते हुए 199 किलोग्राम वजन उठाया। इसके साथ ही मीराबाई चानू ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया। वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मीराबाई चानू का ये तीसरा मेडल है। इससे पहले वो 2017 में 48 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल और 2022 में 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में मीराबाई चानू की परफॉर्मेंस

मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 48 किलोग्राम कैटेगरी में पार्ट लिया। उन्होंने इस दौरान 199 किलो वजन उठाया, इससे पहले स्नैच में 84 और क्लीन एंड जर्क में 115 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने चीन की थान्याथन को पीछे छोड़ते हुए एक किलोग्राम की लीड ली और सिल्वर मेडल जीता। वहीं, इस टूर्नामेंट में उत्तर कोरिया की रि सांग गुम ने गोल्ड मेडल हासिल किया, उन्होंने कुल 213 किलोग्राम वजन उठाया।

और पढ़ें- 'क्रिकेट के भगवान' से मिलीं ओलंपिक पदक विजेता Mirabai chanu, मेडल देख ऐसा था Sachin Tendulkar का रिएक्शन

जीत के बाद कोच विजय शर्मा का किया शुक्रिया

मीराबाई चानू ने जीत के बाद सीधे अपने कोच विजय शर्मा के पास जाकर उनका शुक्रिया अदा किया। बता दें कि चोट के कारण पिछले कुछ समय से मीराबाई चानू जूझ रही थी, लेकिन इसी साल अहमदाबाद में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने कम बैक करते हुए गोल्ड मेडल जीता और वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- साक्षी मलिक और मीराबाई चानू के अर्जुन अवॉर्ड एप्लीकेशन पर उठे सवाल, दोनों को पहले ही मिल चुका है खेल रत्न

भारत के लिए WWC में पदक जीतने वाली खिलाड़ी

मीराबाई चानू भारत के लिए वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन मेडल जीतकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनसे पहले भारत की कुंजरानी देवी ने इस प्रतियोगिता में सात बार 1989, 1991, 1992, 1994, 1995, 1996, 1997 में सिल्वर मेडल जीता था। उनके अलावा कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में गोल्ड और 1993 और 1996 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस लिस्ट में मीराबाई चानू तीसरे नंबर पर हैं।