Sachin Yadav: सचिन यादव भाला फेंक में अब भारत के एक नए उभरते हुए स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल के दौरान उन्होंने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को थ्रो के मामले में पछाड़ दिया। 

World Athletics Championships Final 2025: भाला फेंक में नीरज चोपड़ा को भारत का सबसे बड़ा उस्ताद कहा जाता है, क्योंकि वो 2 बार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। लेकिन, अब भारत ने एक और नई प्रतिभा की खोज सचिन यादव के रूप में की है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में सचिन ने नीरज के साथ फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। हालांकि वह मेडल जीतने में सफल नहीं हुए, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने पूरे भारतीय फैंस को चौंका दिया। फाइनल मुकाबले में सचिन ने चौथा स्थान प्राप्त किया। उनका सबसे बेस्ट थ्रो 86.27 मीटर रहा। सचिन ने इस फाइनल में नीरज और पाकिस्तान के अरशद नदीम को पीछे छोड़ दिया।

क्वालीफिकेशन राउंड में सचिन यादव ने किया था कमाल

फाइनल से पहले जब टोक्यो में क्वालीफिकेशन राउंड खेला गया था, तो वहां भी सचिन यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। वहां पर सचिन ने 83.67 मीटर का थ्रो फेंका और फाइनल का टिकट प्राप्त कर लिया। उसके बाद जब फाइनल की बारी आई तो सभी फैंस सचिन पर नहीं, बल्कि नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पर नजर गड़ाए हुए थे। लेकिन फाइनल में सचिन ने धमाका कर दिया। वहीं, नीरज 8वें और नदीम 10वें स्थान पर रहें।

नीरज चोपड़ा को पछाड़ने वाले सचिन यादव कौन हैं?

अब इस नए चेहरे को आने के बाद सभी लोगों के मन में एक ही प्रश्न उठ रहा होगा कि सचिन यादव कौन हैं? इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं। सचिन फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं। एक छोटे से गांव से निकलकर वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप खेलना सचिन के लिए एक बहुत ही शानदार सफल रहा है। वो बागपत जिले के खेकड़ा गांव के रहने वाले हैं। सचिन बचपन से क्रिकेटर बनने की इच्छा रखते थे। वह जसप्रीत बुमराह और एस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। लेकिन, सचिन की ताकत और उनके कद काठी को देखकर लोगों ने उन्हें क्रिकेट छोड़कर जैवलिन थ्रोअर बनने को कहा।

ये भी पढ़ें- World Athletics Championships Final 2025: नीरज-नदीम हुए बाहर, मेडल से 40 सेमी दूर रह गए सचिन यादव

सचिन यादव तोड़ चुके हैं तीन दशक पुराना रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश पुलिस में सचिन यादव कांस्टेबल के पद पर काम कर रहे हैं। नौकरी के साथ-साथ सचिन ने अपने एथलेटिक्स को भी बनाए रखा। वह लगातार मेहनत करते रहे। साल 2024 में खेले गए ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप के एक मुकाबले में सचिन ने 84.21 मीटर थ्रो फेंककर सभी लोगों को सिर्फ चौंकाया ही नहीं, बल्कि तीन दशक पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज इतने बड़े मंच पर जाकर कमाल कर दिया।

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा vs अरशद नदीम: वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 फाइनल में भारत-पाक का महामुकाबला