Top 5 News This Week: इस हफ्ते स्पोर्ट्स जगत में कई बड़ी खबरें हुईं। एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका का सुपर ओवर मैच और फुटबॉल जगत में बैलोन डी’ओर 2025 अवॉर्ड तक, जानें इस हफ्ते की 5 बड़ी और वायरल स्पोर्ट्स न्यूज।

Weekly Round Up 2025: इस हफ्ते स्पोर्ट्स जगत में कई बड़ी घटनाएं हुई। एशिया कप रोमांच से लेकर फुटबॉल जगत में बैलोन डी'ओर अवार्ड तक दिया गया। आइए हफ्ते के आखिर में हम आपको बताते हैं उन 5 बड़ी खबरों के बारे में, जिन्होंने इस हफ्ते सुर्खियां बटोरी और अगर आप इनमें से कोई भी खबर देखना मिस कर गए हैं, तो यहां देखें 5 बिग न्यूज...

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 300 से ज्यादा रन इस सीरीज में अपने नाम किए। जिसके चलते वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले एशिया कप 2022 में मोहम्मद रिजवान ने 281 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 276 रन एशिया कप 2022 में बनाए थे।

और पढ़ें- बाज नहीं आएगा पाकिस्तान… मैच भी हारा और इज्जत भी गवाई, हारिस रऊफ की शर्मनाक हरकत वायरल

पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत

21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 का मुकाबला हुआ, जिसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शर्मनाक हरकत करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी ही किरकिरी कराई। पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने बल्ले से बंदूक का इशारा करते हुए भारतीय फैंस की ओर टारगेट किया। तो वहीं, हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान अपने हाथ से जेड डाउन का इशारा किया और भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाएं।

युवराज सिंह पर ED का शिकंजा

ऑनलाइन बैटिंग ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम भी जुड़ गया। उन्हें 23 सितंबर को दिल्ली के हेड ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया, इससे पहले रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर से भी ईडी की पूछताछ की जा चुकी है।

बैलोन डी'ओर अवार्ड

फुटबॉल का ऑस्कर कहा जाने वाला बैलोन डी'ओर 2025 अवार्ड पेरिस सेंट जर्मन के खिलाड़ी उस्मान डेम्बेले को दिया, उन्होंने पहली बार ये खिताब जीता। वहीं, वूमेंस कैटेगरी में ये अवार्ड स्पेन और बार्सिलोना की मिडफील्डर ऐताना बोन्मटी को मिला, उन्होंने तीसरी बार ये खिताब जीता।

ये भी पढ़ें- Ballon d'Or 2025: उस्मान डेम्बेले बने पुरुष बैलोन डी'ऑर विजेता, ऐताना बॉनमाती ने महिला वर्ग में रचा इतिहास

एशिया कप 2025 भारत बनाम श्रीलंका सुपर ओवर मैच

शुक्रवार, 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच हुए एशिया कप सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में बहुत ड्रामा देखने को मिला। 202 रन बोर्ड पर लगाने के बाद भी भारतीय टीम को कड़ा मुकाबला मिला। श्रीलंका ने भी 202 रन बनाकर इस मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। सुपर ओवर में भी नॉट आउट और आउट को लेकर खूब ड्रामा क्रिएट हुआ, लेकिन आखिर में भारत ने ये मैच सुपर ओवर की पहली गेंद पर ही जीत लिया।