US Open 2025 winner prize money: यूएस ओपन 2025 का फाइनल मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने इटली के जैनिक सिनर को हराकर 6वां ग्रैंड स्लैम जीता। इस जीत के साथ ही उन्हें बतौर प्राइज मनी क्या मिला, आइए जानते हैं...

Alcaraz vs Sinner US Open Final: टेनिस इस दुनिया के सबसे अमीर खेलों में से एक है। खासकर, यूएस ओपन का एक अलग ही रुतबा है। हाल ही में यूएस ओपन का फाइनल मुकाबला स्पेन के कार्लोस अल्काराज और इटली के जैनिक सिनर के बीच खेला गया। जिसमें अल्काराज ने विंबलडन की हार का बदला लेते हुए जैनिक को 6-2, 3-6, 6-1 और 6-4 से हराया। ये उनका दूसरा यूएस ओपन खिताब है, इस जीत के साथ ही कार्लोस अल्काराज को बतौर प्राइज मनी क्या मिला आइए जानते हैं।

यूएस ओपन 2025 प्राइज मनी

यूएस ओपन 2025 की प्राइज मनी पिछले साल से 20% ज्यादा है। विमेंस और मेंस सिंगल मे इस बार विजेता को 5 मिलियन डॉलर यानी कि 42 करोड़ रुपए मिलेगा। पूरी चैंपियनशिप में 90 मिलियन डॉलर विजेता, उपविजेता और अन्य खिलाड़ियों को दिया जाएगा। यूएस ओपन 2025 मेंस सिंगल जीतने वाले कार्लोस अल्काराज 42 करोड़ रुपए, वहीं उपविजेता जैनिक सिनर को 22 करोड़ रुपए बताओ प्राइज मनी दिया जाएगा।

कार्लोस अल्काराज की नेट वर्थ

यूएस ओपन 2025 में 44 करोड़ रुपए जीतने वाले स्पेन के प्लेयर कार्लोस अल्काराज की नेट वर्थ करीब 356 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मेन सोर्स टेनिस ग्रैंड स्लैम और अन्य टेनिस टूर्नामेंट की प्राइस मनी है। उसके अलावा वो कई लग्जरी ब्रांच को भी एंडोर्स करते हैं।

और पढे़ं- विंबलडन में अल्काराज का धमाका जारी: तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

19 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार खेलने उतरे यूएस ओपन और जीता खिताब

ऐसा रहा कार्लोस अल्काराज और जैनिक सिनर का मुकाबला

यूएस ओपन 2025 फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए यूएस के प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप भी वहां पहुंचे। पहले ही सेट से कार्लोस अल्काराज शानदार लय में नजर आए और पहले सेट को 6-2 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में जैनिक सिनर ने 6-3 से सेट जीतकर बराबरी की। तीसरी सेट में अल्काराज ने सिनर को 6-1 से हराया और चौथे मुकाबले को भी 6-4 से जीत कर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि कार्लोस अल्काराज का ये 6वां ग्रैंड स्लैम और दूसरा यूएस ओपन खिताब है। इससे पहले 2022 में भी उन्होंने यूएस ओपन का खिताब जीता था। वो सबसे कम उम्र में 6 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी बन गए हैं।