Para shooter Avani Lekhara style: पैरा शूटर अवनी लेखरा न सिर्फ खेल में बल्कि स्टाइल में भी कमाल! देखें उनके खूबसूरत सूट कलेक्शन की झलक, व्हाइट से लेकर येलो अनारकली तक!

Avani Lekhara traditional look: भारतीय पैरा शूटर और पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित अवनी लेखरा न सिर्फ अपने खेल को लेकर मशहूर हैं, बल्कि उनका प्यारा सा चेहरा और उनकी पर्सनैलिटी भी फैंस को खूब पसंद आती हैं। सोशल मीडिया पर भी अवनी खूब एक्टिव रहती है, इंस्टाग्राम पर उनके 138000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अक्सर अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में चलिए हम आपको दिखाते हैं अवनी लेखरा के प्यारे से सूट लुक्स जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं और आप भी इनसे आइडिया ले सकती हैं।

कौन है अवनी लेखरा (Avani Lekhara salwar suit photos)

अवनी लेखरा एक पैराशूटर हैं, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक 2020 में दो मेडल जीते थे। उन्होंने एक गोल्ड और दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता था, वो एक पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर हैं। अवनी अपनी प्यारी सी स्माइल से करोड़ों लोगों का दिल जीतती हैं और उनका ड्रेसिंग स्टाइल भी कमाल हैं। इस व्हाइट कलर के सूट में अवनी बेहद ही प्यारी लग रही हैं।

लखनवी सूट में प्यारी दिखीं अवनी लेखरा (Avani Lekhara Lakhnavi kurta)

अवनी लेखरा कूल और कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करती हैं। जैसे इस लैवेंडर कलर के लखनवी कुर्ते में वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं। शिफॉन के कुर्ते के ऊपर व्हाइट कलर का थ्रेड वर्क ऑल ओवर किया हुआ है।

अनारकली सूट में अवनी का लुक (Avani Lekhara ethnic outfit)

अवनी लेखरा इस येलो कलर के अनारकली सूट में भी बेहद प्यारी लग रही हैं, जिसमें ऑल ओवर बूटी वर्क किया हुआ है और नीचे हैवी बॉर्डर प्रिंट दिया हुआ है। फुल स्लीव्स कुर्ते में अवनी का लुक बेहद ही प्यारा लग रहा हैं।

पैरा एथलीट अवनी को क्या है समस्या (Beautiful para shooter of India)

भारतीय पैरा एथलीट अवनी लेखरा जब 11 साल की थीं, तो एक कार एक्सीडेंट में उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवा ग्रस्त हो गया। जिसके कारण वह चलने फिरने में असमर्थ है और व्हीलचेयर का सहारा लेती हैं। लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी को अपनी पावर बनाया और पैरा खेलों में देश का नाम रोशन किया।