Mary Kom Divorce: ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम और उसके पति करुंग ओन्खोलर के बीच तलाक हो गया है। मैरी कॉम ने तलाक और गैर मर्द के साथ प्रेम संबंध पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

मैरी कॉम ने अपने वकील द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में बताया है कि 30 दिसंबर 2023 को कानूनी रूप से उन्होंने पति से तलाक लिया था। मैरी कॉम ने ये बातें ऐसे वक्त बताई हैं जब उनके प्रेम संबंधों की अफवाहें उड़ रहीं हैं। कहा जा रहा है कि वह अपने व्यापारिक सहयोगी हितेश चौधरी के साथ संबंध में हैं। मैरी कॉम ने इससे इनकार किया है। 

मैरी कॉम ने बताया नहीं है कोई विवाहेतर संबंध

मैरी कॉम ने इन दावों को खारिज किया है। कहा है कि उनका कोई विवाहेतर संबंध नहीं है। ओन्खोलर से उनका अलगाव आपसी सहमति से हुआ था। यह लगभग दो साल से चल रहा था।

मैरी कॉम के वकील ने उनकी ओर से जारी बयान में कहा, "इन अटकलों और गलत मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर, मैं बताना चाहता हूं कि एम.सी. मैरी कॉम और ओन्खोलर (ओनलर) कॉम अब विवाहित नहीं हैं। उन्होंने 20 दिसंबर 2023 को दोनों परिवारों के सदस्यों और कबीले के नेताओं की मौजूदगी में आपसी सहमति से तलाक लिया था।"

बयान में कहा गया, "मैरी कॉम के हितेश चौधरी के साथ संबंध होने या किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ संबंध होने की अफवाहों का खंडन किया जाता है। इसका प्रचार नहीं किया जाना चाहिए।"

मैरी कॉम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बयान शेयर किया है। इनमें कहा गया था कि उनका किसी अन्य मुक्केबाज के पति के साथ विवाहेतर संबंध है। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उनके निजी जीवन में दखल न दी जाए। उनके रिश्तों के बारे में अटकलें प्रकाशित न करें।

 

Scroll to load tweet…

 

वकील ने बताया, "मैरी कॉम पिछले दो सालों से अपने निजी जीवन में खास तौर पर अपने पूर्व पति के साथ बहुत चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही हैं। यह जरूरी है कि मैरी कॉम की निजता का सम्मान करें। इस संबंध में मणिपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले ही हो चुकी है। इन अनुरोधों का पालन न करने पर इस नोटिस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"