Doha Diamond League. भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond league) का पहला राउंड जीत लिया है। उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर यह कामयाबी पाई। चेक गणराज्य के जैवलिन थ्रोअर जैकब वडलेज्च 88.63 मीटर दूर भाला भेंककर दूसरे स्थान पर रहे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि 88.67 मीटर दूर भाला फेंककर नीरज चोपड़ा ने जीत हासिल की है। उन्होंने देश को फिर से गौरवान्वित किया है। नीरज को इस शानदार जीत के लिए बधाई।

 

Scroll to load tweet…

 

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग जीतकर अपने 2023 सीजन की शानदार शुरुआत की। नीरज ने पिछले साल भी डायमंड ट्रॉफी जीती थी।

दोहा में नीरज ने छह बार फेंका भाला

  • पहला प्रयास: 88.67 मी
  • दूसरा प्रयास: 86.04 मी
  • तीसरा प्रयास: 85.47 मी
  • चौथा प्रयास: फाउल
  • पांचवां प्रयास: 84.37 मी
  • छठा प्रयास: 86.52 मी

दूसरे स्थान पर रहे जैकब वडलेज्च

टोक्यो ओलंपिक के सिल्वर मेडल जीतने वाले जैकब वडलेज्च ने 88.63 मीटर का थ्रो किया। वह दूसरे स्थान पर रहे। पिछले साल दोहा में 93 मीटर से अधिक दूर तक थ्रो करने वाले वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल डायमंड ट्रॉफी जीतने के बाद दोहा डायमंड लीग में प्रवेश किया। उन्होंने ज्यूरिख में डायमंड लीग का फाइनल जीता था। वह एलीट ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में यह सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। नीरज चोपड़ा ने सीजन में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद 88.44 मीटर थ्रो के साथ डायमंड ट्रॉफी जीती और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के करीब पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस