Neeraj Chopra Income: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा खेल के अलावा कमाई के मामले में भी हिट हैं। उनके पास कमाई के कई सारे स्रोत हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगियों और अन्य पुरस्कारों के जरिए उनकी करोड़ों में कमाई होती है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में डायमंड लीग का फाइनल खेलने के लिए उतरेंगे। 2 बार ओलंपिक पदक विजेता नीरज इस बार डायमंड लीग ट्रॉफी दोबारा जीतने की कोशिश करेंगे। नीरज का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियर बेबर से होगा। नीरज खेल के अलावा कमाई के मैदान पर भी हिट हैं।
कमाई के मैदान में भी हिट हैं गोल्डन ब्वॉय नीरज
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा जिस तरह से मैदान में खेल दिखाकर सभी फैंस को चौंका देते हैं, उस तरह कमाई के मामले में भी उनका जलवा है। उनके पास कमाई के कई सारे स्रोत हैं। मिंट के अनुसार, नीरज की नेटवर्थ 2025 में 37 करोड़ रुपए के करीब है। वो खेल के अलावा कई जगहों से बड़ी कमाई करते हैं। चलिए हम आपको उनकी कमाई के 4 सबसे मुख्य स्रोतों के बारे में बताते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से नीरज चोपड़ा की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा को अलग-अलग प्रतियोगिताओं के लिए सालाना 4 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है। इसमें खास बात ये है कि यह उनकी कमाई का केवल 10 प्रतिशत हिस्सा ही है। वह देश और विदेशों में जाकर अपनी दमदार प्रदर्शन से खूब कमाई करते हैं।
ये भी पढ़ें- Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पक्की की जगह, 28 को होगा मुकाबला
ब्रांड एंडोर्समेंट से नीरज चोपड़ा की कमाई
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब पैसे कमा रहे हैं। वह टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के बाद ऐड से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। नीरज JSW Sports, Omega, Mobil India, Limca, Tata AIA Life Insurance, MuscleBlaze, Nike और Under Armour जैसी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नीरज का एनुअल एंडोर्समेंट फीस 4 से 4.5 करोड़ रुपए है।
भारतीय सेना से नीरज चोपड़ा की कमाई
अब आप सोच रहे होंगे, कि नीरज चोपड़ा तो खिलाड़ी हैं फिर भारतीय सेना से कमाई कैसे होगी? इसपर हम आपको बता दें, कि इंडियन डिफेंस एकेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, वो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं। इसके लिए उन्हें 1,12,200 रुपए से लेकर 2,12,400 रुपए के बीच सैलरी मिलती है।
सरकारी व अन्य पुरस्कारों से नीरज की कमाई
देश और विदेशों के अलग-अलग जगहों पर जाकर नीरज चोपड़ा कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं। इसके अलावा वो ओलंपिक में भी हिस्सा ले चुके हैं और 2 बार पदक जीते हैं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार, पंजाब सरकार और इंडियन रेल्वे सहित कई जगहों से उन्हें नकद पुरस्कार मिले थे। ऐसे ही कई पुरस्कार उन्हें लगातार मिलते रहते हैं, जो उनकी कमाई का एक बड़ा सोर्स है।
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Classic Highlights: नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में 86.18 मीटर भाला फेंककर जीता खिताब