World Championships Final: भारत के गोल्डन बाय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने पहले ही प्रयास में फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। नीरज ने पिछली बार गोल्ड मेडल जीता था।
Neeraj Chopra World Championship Final: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 इंडिया की तरफ से गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद वाले नीरज ने मेंस जैवलिन थ्रो में अपने खिताब के बचाव का आगाज धमाकेदार अंदाज में करते हुए केवल एक ही थ्रो में फाइनल का टिकट ले लिया। इसी इवेंट में साल 2023 में नीरज ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे।
जापान के टोक्यो में खेला गया क्वालिफिकेशन राउंड
टोक्यो, जापान में खेला जा रहा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में बुधवार को मेंस के जैवलिन थ्रो का क्वालीफिकेशन राउंड खेला गया। ग्रुप ए में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा शामिल थे। उनके साथ भारत की ओर से इस ग्रुप में सचिन यादव का नाम भी था। सचिन भी क्वालिफिकेशन में फाइनल की दावेदारी पेश कर रहे थे। लेकिन, जैसे ही नीरज का राउंड आया उन्होंने अपने पुराने ही अंदाज में शानदार थ्रो फेंकते हुए पहले ही टाइम में मामला निपटा दिया।
सिर्फ एक प्रयास में ही नीरज ने ले लिया फाइनल का टिकट
इस क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज ने अपना पहला थ्रो 84.85 मीटर का फेंका। 18 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए इतनी दूरी काफी रही और नीरज को आगे ले गई। फाइनल का टिकट लेने के लिए क्वालीफाइंग मार्क 84.50 रखा गया था। ऐसे में नीरज ने ज्यादा जोर भी नहीं लगाया और आसानी से एक ही बार में इस लक्ष्य को पार कर दिया। इसके बाद नीरज ने दोबारा थ्रो फेंकने का निर्णय नहीं लिया। उन्होंने अपनी एनर्जी फाइनल में बचाने के लिए रख लिया।
ये भी पढ़ें- इन 4 जगहों से करोड़ों रुपए छापते हैं गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, नेटवर्थ देख घूम जाएगा दिमाग
नीरज के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने भी पहले प्रयास में मारी बाजी
फाइनल के लिए ग्रुप ए से नीरज चोपड़ा के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने भी एक ही बार में बाजी मारी। वहीं, जर्मनी के जूलियन बेवर ने अपने सेकंड प्रयास में 87.21 मीटर थ्रो फेंका और फाइनल में जगह बनाई। पिछले महीने जब डायमंड लीग का फाइनल हुआ था वहां पर इसी खिलाड़ी ने नीरज चोपड़ा को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा पोलैंड के थ्रोअर डेविड वैगनार ने अपने करियर का सबसे बेस्ट प्रदर्शन देते हुए 85.67 मीटर थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बनाई।
सचिन यादव भी फाइनल में बना सकते हैं अपनी जगह
नीरज के अलावा भारत के सचिन यादव ने इस क्वालीफिकेशन राउंड में तीन प्रयास किया, उनका हाईएस्ट 83.87 मीटर रहा। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में टॉप 12 खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है। ऐसे में ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन राउंड में यह कंफर्म होगा, कि क्या सचिन फाइनल के लिए अपनी जगह बनाएंगे। अगर उनका नाम टॉप-12 में आ जाता है तो आप फाइनल खेलते हुए दिखेंगे।
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Classic Highlights: नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में 86.18 मीटर भाला फेंककर जीता खिताब
