Neeraj Chopra latest javelin record: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है, एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए। जानिए टॉप 5 एथलीट्स और अरशद नदीम की रैंकिंग।

Neeraj Chopra world ranking 2025: भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप का स्थान हासिल कर लिया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स की रैंकिंग के अनुसार नीरज चोपड़ा ने ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए दोबारा नंबर 1 पोजीशन हासिल की है। नीरज चोपड़ा की मौजूदा रैंकिंग 1445 पॉइंट्स हैं, जबकि एंडरसन की 1431 हैं। आइए आपको बताते हैं मौजूदा रैंकिंग के अनुसार टॉप 5 में किन एथलीट को जगह मिली है। और पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम किस स्थान पर हैं?

टॉप 5 जैवलिन थ्रो एथलीट्स (Top 5 javelin throwers world ranking)

नीरज चोपड़ा, भारत-  1445 अंक

एंडरसन पीटर्स, ग्रेनेडा- 1431 अंक

जूलियन वेबर, जर्मनी- 1407 अंक

अरशद नदीम, पाकिस्तान- 1370 अंक

याकूब वाडलेजच,चेक रिपब्लिक- 1346 अंक

नीरज चोपड़ा के ताजा रिकॉर्ड (Neeraj Chopra latest javelin record)

नीरज चोपड़ा इस साल की शुरुआत में अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका के पॉटचेफस्ट्रूम में हुई एक इनविटेशनल मीट में जीत के साथ शुरुआत की। इसके बाद मई 2025 में दोहा डायमंड लीग में अपने करियर का सबसे लंबा थ्रो करते हुए इस लीग में सेकंड पोजीशन हासिल की। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर थ्रो फेंकी। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर ने इस प्रतियोगिता में 91.06 मीटर थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 84.214 मीटर थ्रो करके दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, जूलियन प्रतियोगिता में 86.12 मी थ्रो करके पहले नंबर पर रहे। उसके बाद पेरिस डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने वापसी करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया और 88.15 मी का थ्रो किया। मंगलवार को उन्होंने चेक गणराज्य के ओस्ट्रोवा में गोल्डन स्पाइक मीट के दौरान 88.16 मी. का थ्रो करके गोल्ड मेडल हासिल किया, जिसके चलते वर्ल्ड रैंकिंग में नीरज चोपड़ा टॉप पर आ गए हैं।

अब इस लीग में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra upcoming match )

नीरज चोपड़ा का अगला मुकाबला 5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में होने वाला हैं। इसके साथ ही वह इस साल सितंबर में टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने खिताब का बचाव करेंगे। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था।