पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान अमन शेरॉवत ने स्वदेश लौटने पर अपने अनुभव साझा किए। इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट यहां पढ़ें।

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक के कुश्ती पुरुषों के 57 कि.ग्रा. वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले भारत के अमन शेरॉवत मंगलवार को स्वदेश वापस आ गए। उनका विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया।

बाद में उनके अभ्यास स्थल छत्रसाल स्टेडियम में अमन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अमन ने कहा कि उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले को राज्य स्तरीय मुकाबला समझकर खेला था। 

Scroll to load tweet…

‘सेमीफाइनल के शुरुआत में ही मैंने आसानी से 6 अंक गंवा दिए थे। ओलंपिक के मुकाबले में इस तरह पिछड़ने का मुझे दुख हुआ। लेकिन कांस्य पदक के मुकाबले को मैंने राज्य स्तरीय मुकाबला समझकर खेला। इसलिए मैं किसी भी दबाव में नहीं आया’। इस दौरान 21 वर्षीय अमन ने भरोसा जताया कि 2028 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना उनका लक्ष्य है।

Scroll to load tweet…

 

पेरिस खेलों में 132 ओलंपिक, 38 विश्व रिकॉर्ड!

नई दिल्ली: हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में कुल 132 ओलंपिक और 38 विश्व रिकॉर्ड बने हैं। खेलों के आधिकारिक समय रिकॉर्ड (टाइम कीपिंग) प्रायोजक ओमेगा ने यह जानकारी दी है। 

स्विट्जरलैंड की कंपनी ओमेगा ने बताया कि पेरिस खेलों में समय रिकॉर्ड करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया था। 550 कर्मचारियों, 350 टन वजनी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था। 

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ के विजेता का फैसला करने के लिए फोटो फिनिश कैमरा का इस्तेमाल किया गया। ओमेगा ने बताया कि यह कैमरा दौड़ खत्म होने वाली लाइन के पास हर सेकंड 40000 तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है।

 

ओलंपिक पदक विजेता भारतीयों को गोल्डी कंपनी देगी मुफ्त सौर ऊर्जा पैनल

सूरत: गुजरात के सूरत स्थित गोल्डी सोलर कंपनी ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय एथलीटों के घरों में मुफ्त सौर ऊर्जा उत्पादन पैनल देने की घोषणा की है। कंपनी ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वह इस तरह से पदक विजेताओं को विशेष रूप से सम्मानित करेगी। पेरिस खेलों में भारत ने 1 रजत, 5 कांस्य पदक जीते हैं।