सार

सानिया मिर्जा और दुबई के अरबपति आदिल साजन की तस्वीर वायरल, फैंस लगा रहे रिश्ते के कयास। क्या है दोनों का कनेक्शन? जानिए इस खबर में।

Sania Mirza special bond with dubai billionaire: टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। अब दुबई के अरबपति आदिल साजन को लेकर हुआ सुर्खियों में आ गई हैं। दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देखते ही फैंस दोनों के रिलेशन की बात करना भी शुरू कर दिए हैं। दरअसल, आदि साजन ने दुबई में सानिया के आलीशान बंगले को डिजाइन किया है। टेनिस खिलाड़ी ने एक बार अपने विले के बारे में जिक्र भी किया था।

सानिया मिर्जा और आदिल साजन के रिश्ते के बारे में चर्चा होनी शुरू हो चुकी हैं। सानिया ने एक बार बताया था कि मैंने दुबई स्थित अपने विल को डिजाइन करने के लिए डेन्यूब होम को सेलेक्ट किया है। मैंने जिस तरह से अपेक्षा की थी उन्होंने वैसा रिजल्ट मुझे दिया। मैं उनके काम से काफी ज्यादा संतुष्ट हुई।

कमाई के मामले में बड़े-बड़े बिजनेसमैन को टक्कर देते हैं आदिल

अरबपति की लिस्ट में शामिल होने वाले आदिल साजन बिजनेसमैन रिजवान साजन के पुत्र हैं। उनके पिता की फेमस कंपनी डेन्यूब होम में वह समूह प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे हैं। कथित तौर पर आदिल के पास कुल संपत्ति 1600 करोड़ रुपए के आसपास था। यह 1.3 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। कमाई के मामले में वह बड़े-बड़े बिजनेसमैन को भी टक्कर देते हैं।

View post on Instagram
 

एक क्रिकेटर ऐसा भी, जिसने भारत और पाकिस्तान के लिए खेला टेस्ट मैच; जान लीजिए नाम

लग्जरी गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं आदिल

आदिल साजन को लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शौक है। उन्हें महंगी कारों में घूमने काफी अच्छा लगता है। उन्होंने अपनी कमाई के दम पर फेरारी कैलिफोर्निया टी, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लैंबॉर्गिनी गैलार्डो जैसी करोड़ों रुपए की कार खरीद रखी है। इन कारों में घूमने के लिए बड़े-बड़े लोग भी सपने देखते हैं।

सानिया और शोएब मलिक के अच्छे दोस्त हैं साजन

सानिया मिर्जा और उनके एक्स पति शोएब मलिक के काफी नजदीकी दोस्त आदिल साजन को माना जाता है। मलिक ने सानिया को पिछले साल की शुरुआत में ही डाइवोर्स दे दिया था और तीसरी शादी रचा ली थी। आदिल की कंपनी दुबई में कई सारी टेनिस आयोजनों को प्रायोजित करती है। सानिया मिर्जा की कमाई की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास 216 करोड़ रुपए की संपत्ति उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, कौन हैं उनकी दुल्हनिया?