Argentina Colombia highlights: लुइस डियाज़ के शानदार गोल से कोलंबिया ने अर्जेंटीना को 1-0 से हराया। सोशल मीडिया पर डियाज़ को कप्तान बनाने की मांग उठ रही है। क्या अर्जेंटीना की जीत का सिलसिला टूट गया?
FIFA World Cup 2026 qualifier Argentina vs Colombia: मंगलवार, 10 जून को ब्यूनस आयर्स के एस्टाडियो मास मोनुमेंटल में अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2026 का क्वालीफायर मैच हुआ। इस मैच में अर्जेंटीना के विजय रथ पर ब्रेक लग गया। दरअसल, कोलंबिया के लिए लुइस डियाज ने एक सिंगल गोल करके अर्जेंटीना को 1-0 से हराया। इस मैच में लुइस डियाज की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। इसके बाद उन्हें कप्तान बनने पर जोर दिया जाने लगा, आइए हम आपको बताते हैं इस मैच का हाल...
अर्जेंटीना बनाम कोलंबिया फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच (Colombia beats Argentina FIFA 2026)
अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच हुए फीफा वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में 24वें मिनट में लिवरपूल और कोलंबिया के स्टार खिलाड़ी लुइस डियाज ने डिफेंडर को मेटाडोर की तरह चकमा देते हुए सटीक स्ट्राइक किया, जो नेट के पीछे जाकर लगा। यह इस विश्व कप क्वालीफाइंग में उनका सातवां गोल था और इस मैच का इकलौता गोल, जिसके चलते कोलंबिया ने 1-0 से यह मैच अपने नाम कर लिया।
नेटीजंस बोले लुइस डियाज को कप्तान बनाओ (Luis Diaz goal vs Argentina)
सोशल मीडिया पर लुइस डियाज के इकलौते गोल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अर्जेंटीना के डिफेंडरों से बचते हुए जादुई गोल करते हैं। इस वायरल वीडियो के बाद नेटीजंस कमेंट करते हैं कि लुइस डियाज को कप्तान बनाया जाए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि लुइस डियाज कप्तान बनने के हकदार हैं। बता दें कि अर्जेंटीना के खिलाफ खेलना कोई आसान काम नहीं था, ऐसी स्थिति में कोलंबिया की लुइस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के खिलाफ गोल दागा। अर्जेंटीना साल 2023 में फीफा रैंकिंग में टॉपर थी। इसके अलावा 2021 कोपा अमेरिका, 2022 फाइनलिसिमा, कतर, 2022 वर्ल्ड कप 2024 कोपा में अर्जेंटीना ने ट्रॉफी जीती है।
अर्जेंटीना पहले ही हो चुकी है क्वालीफाई (Argentina football ranking 2026)
फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए अर्जेंटीना पहले अपना स्थान बुक कर चुकी है। 15 मैच में 34 अंक के साथ अर्जेंटीना टॉपर है। वहीं, कोलंबिया की टीम 24 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। बता दें कि 23 वां फीफा वर्ल्ड कप साल 2026 में खेला जाएगा, जिसका आयोजन 11 जून से 19 जुलाई तक होगा। इसकी मेजबानी यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होने वाली है। पहली बार इस टूर्नामेंट में 48 टीम में शामिल होंगी।