प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल संस्कृति को निरंतर बढ़ावा देने और दूरदर्शिता के एक भाग के रूप में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने 24वें कॉमनवेल्थ गेम्स और इसके शताब्दी समारोह की मेजबानी के लिए अहमदाबाद को समर्थन दिया।
गांधीनगर। भारत के खेल क्षेत्र के विकास को गति देने की दिशा में बुधवार को ऐतिहासिक घोषणा की गई है। कॉमनवेल्थ स्पोर्ट एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने 2030 में आयोजित होने वाले 24वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन भारत में करने की सिफारिश की है। बोर्ड ने सिफारिश की है कि इन खेलों की मेजबानी गुजरात के अहमदाबाद को दी जाए। अब इस बात की पूरी संभावना है कि 1930 में शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का शताब्दी समारोह अहमदाबाद में आयोजित होगा। बोर्ड की इस सिफारिश को अब नवंबर 2025 में आयोजित होने वाली कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की महासभा के सामने पेश किया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया, "भारत के लिए अपार हर्ष और गौरव का दिन। कॉमनवेल्थ एसोसिएशन द्वारा अहमदाबाद में 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए भारत की बोली को मंजूरी दिए जाने पर भारत के प्रत्येक नागरिक को हार्दिक बधाई। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को विश्व खेल मानचित्र पर स्थापित करने के अथक प्रयासों का एक शानदार समर्थन है। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण और देश भर में खेल प्रतिभाओं का एक विशाल समूह तैयार करके नरेंद्र मोदी ने भारत को एक अद्भुत खेल स्थल बना दिया है।"
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा- यह गुजरात के लिए गर्व का क्षण
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, “यह गुजरात और भारत के लिए वास्तव में गर्व का क्षण है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की प्रशंसा की और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद के चुनाव के लिए एग्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के निर्णय का स्वागत किया।
गौरतलब है कि 2030 का कॉमनवेल्थ गेम्स केवल एक खेल प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय खेल उत्सव के 100 वर्षों के सफर का जश्न भी होगा। ये खेल कॉमनवेल्थ के 74 देशों के बीच एक शताब्दी से चली आ रही खेल भावना और सहयोग का प्रतीक होंगे, और गुजरात का अहमदाबाद शहर इस इतिहास का गवाह बनने को तैयार है।
कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. उषा ने 100वें कॉमनवेल्थ गेम्स को ‘गेम्स फॉर द फ्यूचर’ बताते हुए कहा कि अहमदाबाद के कॉमनवेल्थ गेम्स- स्थिरता, समावेशिता और नवीनता पर आधारित होंगे, जो कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की अगली सदी की नींव को और भी मजबूत बनाएंगे तथा इसके सकारात्मक प्रभाव आने वाले कई वर्षों तक भारत के बाहर भी देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- ENG W vs PAK W: पाकिस्तान के अरमानों को बारिश ने किया तहस-नहस, हो गया भारी नुकसान
इस संदर्भ में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि अहमदाबाद में 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव का क्षण होंगे। यह खेल क्षेत्र में भारत के बढ़ते नेतृत्व और भारत सरकार के इस विश्वास को दर्शाता है कि खेल लोगों को एकजुट कर सकते हैं, समावेशिता को बढ़ावा दे सकते हैं और नई पीढ़ी को प्रेरणा दे सकते हैं। भारत की यह सफलता ‘विकसित भारत@2047’ के राष्ट्रीय विजन को मजबूत करेगी, जहां विश्वस्तरीय खेल, बुनियादी ढांचा और युवा विकास हमारे देश की विकास गाथा के साथ जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जीत के 5 सुपरस्टार, लाहौर टेस्ट में साउथ अफ्रीका को दिया गहरा जख्म
