पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना लिया है। गुरुवार को उन्होंने चीन की वांग झी यी को 21-19, 21-15 से हराया। 

PV Sindhu vs Wang Zhi Yi: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने गुरुवार को BWF World Championships 2025 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने चीन की वांग झी यी को हराया। वांग की रैंकिंग दुनिया में नंबर 2 है।

पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं। उन्होंने चीन की वांग झी यी को 21-19, 21-15 से हराया। पहला गेम काफी करीबी रहा और सिंधु ने अंत में अपनी वांग को पछाड़ दिया। दूसरा गेम भी शुरुआत में काफी कड़ा मुकाबला था, लेकिन बाद में सिंधु ने दबदबा बना लिया।

 

Scroll to load tweet…

 

क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से होगा पीवी सिंधु का मुकाबला

क्वार्टर फाइनल सिंधु का मुकाबला दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी के साथ होगा। वह रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए छठा विश्व चैंपियनशिप पदक जीतने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। दोनों टीमों का एच2एच स्तर 2-2 से बराबर होने के कारण यह एक दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है। 2025 की शुरुआत में सुदीरमन कप में हुई पिछली भिड़ंत में वर्दानी ने सिंधु को सीधे गेम में हराया था। सिंधु के पास हार का बदला लेने का मौका है।

यह भी पढ़ें- इन 4 जगहों से करोड़ों रुपए छापते हैं गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, नेटवर्थ देख घूम जाएगा दिमाग

वांग झी यी ने पहले गेम में की वापसी, लेकिन सिंधु ने बनाए रखा संयम

गुरुवार को 5 बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता सिंधु ने वांग झी यी के साथ हुए मुकाबले में शानदार शुरुआत की। उन्होंने तेज स्मैश और नेट विनर की मदद से मिड गेम तक 11-6 की बढ़त बना ली। वांग ने वापसी करते हुए स्कोर 19-19 से बराबर कर लिया, लेकिन सिंधु ने संयम बनाए रखते हुए गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी सिंधु ने दबाव बनाए रखा और ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। 57 शॉट की शानदार रैली ने उनकी कड़ी परीक्षा ली, लेकिन निर्णायक आक्रामक खेल के साथ सिंधु ने नियंत्रण हासिल किया और मैच अपने नाम कर लिया।