India Pakistan Kabaddi No Handshake Video: क्रिकेट के बाद अब कबड्डी में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया। टॉस के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी।
India vs Pakistan Kabaddi Handshake Controversy: क्रिकेट के बाद अब कबड्डी के मैदान में भी भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। बहरीन में चल रहे तीसरे एशियन यूथ गेम्स में भारतीय युवा कबड्डी टीम ने पाकिस्तान को 81-26 से धूल चटाई। लेकिन असली चर्चा बना मैच से पहले का एक पल, जब टीम इंडिया के कप्तान इशांत राठी ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारतीय फैंस का जोरदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है।
कबड्डी में भारत का दमदार प्रदर्शन, पाकिस्तान ढेर
भारतीय कबड्डी टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक तीनों मुकाबले जीते हैं। पहले दिन बांग्लादेश को 83-19, दूसरे दिन श्रीलंका को 89-16 और अब पाकिस्तान को 81-26 के बड़े अंतर से हराकर भारत ने पॉइंट टेबल में टॉप पोजिशन मजबूत कर लिया है। टॉस से पहले हुए हैंडशेक ड्रामे के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने खेल से साफ कर दिया कि मैदान पर जवाब सिर्फ प्रदर्शन से दिया जाता है। वहीं, भारतीय कप्तान के पाकिस्तानी कैप्टन से हाथ न मिलाने पर सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट मिला। टॉस का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान इशांत राठी की तारीफों की बाढ़ आ गई है। यूजर्स ने लिखा, 'बातों से नहीं, इशारों से भी जवाब दिया जा सकता है।'
क्रिकेट से कबड्डी तक पहुंचा 'नो हैंडशेक' विवाद
यह कोई पहली बार नहीं है, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार किया हो। सितंबर 2025 में एशिया कप क्रिकेट के दौरान सूर्यकुमार यादव और शुभम दुबे ने मैच जीतने के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। बाद में महिला विश्व कप में भी भारतीय महिला टीम ने यही रुख अपनाया। अब कबड्डी टीम ने उसी सिलसिले को आगे बढ़ाया है।
पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त में हुआ है जब पहलगाम आतंकी हमले में 26 भारतीयों की शहादत के बाद भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेनकाब किया था। अब खेल के मैदान में भी भारत ने दिखा दिया है कि सम्मान वही पाएगा, जो उसका हकदार है।
एशियन यूथ गेम्स में कबड्डी की शुरुआत
बहरीन में 19 अक्टूबर से शुरू हुए एशियन यूथ गेम्स 2025 में पहली बार कबड्डी को शामिल किया गया है। कुल 7 टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेल रही हैं और फाइनल मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा। भारत फिलहाल टॉप पर है और अगर यह प्रदर्शन जारी रहा तो गोल्ड मेडल तय माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-'भारत को नहीं दी ट्रॉफी तो...,' BCCI ने मोहसिन नकवी को दी चेतावनी, अब नहीं चलेगी चोरी
इसे भी पढ़ें-एडिलेड में 21 रन बनाते ही विराट कोहली बनेंगे नंबर-1, टूटेगा एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड