सार

Argentina Football Team India Tour 2025: फीफा वर्ल्ड चैंपियन अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी। मेसी के नेतृत्व में टीम एक एग्जीबिशन मैच खेलेगी, जिससे भारतीय फुटबॉल फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।

Argentina Football Team India Tour 2025: फीफा विश्व कप विजेता अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने भारत में अक्टूबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिशन मैच (Exhibition Match) खेलने की घोषणा की है। अर्जेंटीनियन फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के मुताबिक, यह दौरा 2026 FIFA World Cup की तैयारियों और वैश्विक विस्तार रणनीति का हिस्सा है।

लियोनेल मेसी की भारत वापसी

टीम के कप्तान और आठ बार के बैलन डी'ओर विजेता लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के इस दौरे में शामिल होने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने आखिरी बार भारत में 2011 में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ मैच खेला था। अब लगभग 14 साल बाद उनकी संभावित वापसी से भारतीय फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसे स्वप्निल पल बताया है।

AFA अध्यक्ष का बयान

अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष क्लॉडियो फाबियन तापिया ने इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह हमारे टीम विस्तार का एक नया मील का पत्थर है, जिससे भारत और सिंगापुर जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाएं खुल रही हैं।

AFA की रणनीति में भारत की भूमिका

AFA के चीफ कमर्शियल और मार्केटिंग ऑफिसर लियान्द्रो पीटरसन ने बताया कि 2021 से ही अर्जेंटीना ने भारत में रणनीतिक अवसरों की पहचान शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि हम इन संबंधों को और मज़बूत करना चाहते हैं और अर्जेंटीना फुटबॉल का सर्वश्रेष्ठ अनुभव भारतीय फैन्स तक लाना हमारा उद्देश्य है।

भारत में फुटबॉल का क्रेज और मेसी का प्रभाव

भारत, खासकर बंगाल, केरल और नॉर्थईस्ट में फुटबॉल की गहरी जड़ें हैं और मेसी यहां एक सुपरस्टार की तरह पूजे जाते हैं। उनके मैच के लिए टिकट बुकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पहले से तैयारी शुरू कर सकता है।

संभावित स्थान और साझेदारी

हालांकि अभी मैच का स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि कोलकाता या मुंबई इस ऐतिहासिक मैच की मेज़बानी कर सकते हैं। AIFF (All India Football Federation) और स्थानीय आयोजकों के साथ AFA बातचीत में जुटा है।