सार
भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने भूटान को 71-34 से हराकर वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। शानदार प्रदर्शन से टीम ने जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा।
Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय मेंस टीम ने अपने चौथे मुकाबले में भूटान को 71-34 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारतीय महिला टीम के बाद अब पुरुष टीम भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। टीम इंडिया की सभी खिलाड़ी अटैकर से लेकर डिफेंडर में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। प्रतीक वायकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चौथे और आखिरी मैच में भी वही लय जारी रखा, जो उन्होंने पिछले तीनों मुकाबले में करते आए थे। भूटान को मैच के दौरान कहीं भी वापसी करने का मौका नहीं दिया।
भारतीय मेंस टीम और भूटान के टीम के बीच खेले गए चौथे मुकाबले के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें, तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के अटैकरों ने भूटान के डिफेंडरों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की कप्तान प्रतीक वायकर ने टॉस जीतकर पहले अटैक करने का फैसला किया और पहले टर्न में भारत के उड़ते खिलाड़ियों ने भूटान के डिफेंडरों पैर जमाने का मौका नहीं दिया और 32 अंक प्राप्त कर लिए। वहीं, भूटान के डिफेंडरों ने एक भी ड्रीम प्वाइंट्स हासिल नहीं किए। दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के डिफेंडरों ने भूटान के अटैकर को खूब छकाया और वापसी करने का चांस नहीं दिया। भारत ने भी दूसरे टर्न में ड्रीम रन हासिल नहीं किए। वहीं, भूटान ने अटैक करते हुए 18 अंक बटोरे। तीसरे टर्न में अटैक करते हुए प्रतीक की टीम ने 38 अंक बटोरे। वहीं, भूटान ने डिफेंड कोई पॉइंट्स नहीं लिया।
भूटान को हराकर टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
चौथा टर्न में भी भारतीय मेंस टीम ने भूटान के अटैक को ज्यादा हावी नहीं होने दिया केवल 16 अंक हासिल करने दिए। इतना ही नहीं, इस टर्न में भी टीम इंडिया शानदार डिफेंड करते हुए 1 अंक अपने नाम किए और बढ़त को 71-34 पर खत्म किया। इस टर्न में भारतीय मेंस खिलाड़ियों ने पूरी तरह से भूटान की टीम को मैच से बाहर कर दिया। अंत में यह मुकाबला के स्कोर 71-34 पर खत्म हुआ।
Kho Kho 2025: मलेशिया को 100-20 से हरा क्वार्टर-फाइनल में पहुंची भारतीय छोरियां
अब क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका से खेलेगा भारत
भारतीय पुरुष टीम के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और अब टीम क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका से खेलेगी। प्रतीक की टीम इंडिया इस मुकाबले क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करके सेमीफाइल की ओर कदम रखना चाहेगी। 17 जनवरी को क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय मेंस टीम अब ट्रॉफी तक का सफर तय करने से मात्र 2 कदम दूर रह गई है। उनकी लाजबाव प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है, कि किसी भी टीम को इन्हें रोकना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: Kho Kho WC 2025: ईरान को धूल चटाकर भारतीय विमेंस टीम ने दर्ज की दूसरी जीत