Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहली बार यह खेल विश्व स्तर पर आयोजित हो रहा है, जिसकी मेजबानी खुद भारत कर रहा है। 13 जनवरी, सोमवार को भव्य कार्यक्रम के साथ इस बड़े इवेंट की शुरुआत हुई। जिसमें उप राष्ट्रपति से लेकर खेल मंत्री तक बड़ी हस्तियां शामिल रहे। उद्घाटन मुकाबले में भारत ने नेपाल को 42-37 से हरा दिया और जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। आज 14 जनवरी को भारत का दूसरा मुकाबला ब्राजील के साथ होगा। वहीं, महिला टीम भी अपना पहला मैच साउथ कोरिया के साथ खेलेगी।

खो खो वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ करने के बाद पुरुष भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। नेपाल पर मिली रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया इस रथ को रोकना नहीं चाहेगी और ब्राजील को दूसरे मैच हराकर ग्रुप स्टेज में अपनी दावेदारी मजबूत करेगी। भारत के कप्तान प्रतीक वायकर ने पहले मुकाबले में बतौर वजीर खेल रहे थे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और टीम का साथ दिया। सभी 12 खिलाड़ियों ने मिलकर पहले मैच शानदार प्रदर्शन किया है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है, कि इस टीम से किसी भी विपक्षी का टकराना आसान नहीं होगा। ग्रुप ए में भारत के साथ-साथ नेपाल, पेरू, भूटान और ब्राजील की टीमें हैं।

Scroll to load tweet…

अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय महिला टीम

वहीं, दूसरी ओर भारतीय महिला टीम इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला साउथ कोरिया के साथ खेलेगी। प्रियंका इंगले की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। मैच से पहले भारत की टीम अभ्यास में जमकर पसीना बहा रही है। पुरुष की तरह अब महिला भी अपना पहला मुकाबला जीतकर दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी। ग्रुप ए में भारत के साथ-साथ ईरान, मलेशिया और रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीमें मौजूद हैं। सिर्फ इस ग्रुप में ही 4 टीमों को रखा गया है, बाकी में 5-5 टीमें मौजूद हैं। टॉप 2 में रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Kho Kho WC 2025: रोमांचक मुकाबले में भारत ने नेपाल को रौंदा, मिली पहली जीत

कब शुरू होगा महिला और पुरुष का मुकाबला?

दोनों मैच के समय पर नजर डालें, तो दोनों मुकाबला अलग-अलग भारतीय समय के अनुसार खेले जाएंगे। भारतीय महिला वूमेंस टीम और साउथ कोरिया विमेंस टीम के बीच मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। वहीं, भारतीय पुरुष टीम और ब्राजील पुरुष टीम के बीच टक्कर रात 8:15 से प्रारंभ होगा।

किस चैनल और ओटीटी पर देख सकते हैं दोनों मुकाबले?

पुरुष और महिला दोनों ही टीम के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, फ्री डिश वाले इस मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी इसका आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kho-Kho 2025: भारतीय महिला कप्तान प्रियंका इंगले के हौसले हैं बुलंद, देखें VIDEO