सार

भारतीय महिला खो-खो टीम ने वर्ल्ड कप में ईरान को 100-16 से करारी शिकस्त दी। पुरुष टीम के बाद महिला टीम ने भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में ईरान को 100-16 के बड़े अंतर हराया है। भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम ने भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की सभी विमेंस खिलाड़ियों ने डिफेंड और अटैक में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में भी अपना पूरा दम लगाया और ईरान की टीम को शुरू से ही घुटनों पर ला दिया।

भारतीय विमेंस टीम और ईरान विमेंस टीम के बीच खेले गए पहले मुकाबले के ऊपर एक नजर डालें, तो शुरुआत में ही टीम इंडिया ने अटैक करते हुए विपक्षी टीम के सामने शानदार प्रदर्शन किया। ईरान की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया और पहले टर्न में उन्हें भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के डिफेंडर ने ईरान के अटैकर को कोई भी वापसी करने का चांस नहीं दिया। भारत ने पहले टर्न में 50 पॉइंट्स लिए थे, जिसके कारण उनका स्कोर 52 हो गया।

विमेंस भारतीय टीम ने दर्ज की शानदार जीत

तीसरे टर्न में भी भारत ने ईरान के डिफेंड को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और एक भी अंक ड्रीम पॉइंट्स से हासिल नहीं करने दिए। इतना ही नहीं, इस टर्न में भी टीम इंडिया शानदार अटैक करते हुए अपने नाम किए और बढ़त को 92-10 पर खत्म किया। इस टर्न में भारतीय विमेंस खिलाड़ियों ने पूरी तरह से ईरान की टीम को मैच से बाहर कर दिया। चौथे टर्न में भी कमाल का लय जारी रखा और अटैक करते हुए 46 अंक हासिल कर लिए और मुकाबले को 100-16 से अपने नाम कर लिया।

Kho Kho 2025: भारतीय छोरियों ने साउथ कोरिया को बुरी तरह रौंदा, दर्ज की पहली जीत

मलेशिया से होगा भारतीय महिला टीम का तीसरा मैच

इंडियन विमेंस टीम का तीसरा और अंतिम ग्रुप स्टेज का मुकाबला 16 जनवरी, गुरुवार को मलेशिया के साथ होगा। प्रियंका इंगले की टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अपने हौसले को और भी बुलंद रखना चाहेगी। भारतीय विमेंस टीम ए ग्रुप में हैं। इस ग्रुप में भारत के अलावा ईरान, मलेशिया और रिपब्लिक ऑफ कोरिया सहित कुल 4 टीमें शामिल हैं। टॉप 2 में रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।

यह भी पढ़ें: Kho Kho World Cup 2025: कोच मुन्नी जून ने टीम इंडिया की तैयारी पर खोले राज