सार
खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में मलेशिया को 100-20 हराकर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी और क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहां बांग्लादेश से टक्कर होगी।
Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय विमेंस टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में मलेशिया को 100-20 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय महिला टीम के बाद अब महिला टीम ने भी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की छोरियों ने अटैक और डिफेंड में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीसरे मैच में भी वही लय जारी रखा, जो उन्होंने पिछले दोनों मुकाबले में करते आए थे। मलेशिया को कभी भी वापसी करने का मौका नहीं दिया।
इंडियन विमेंस टीम और मलेशिया के टीम के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें, तो शुरुआत से ही टीम इंडिया ने डिफेंड करते हुए विपक्षी टीम के सामने दमदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की कप्तान प्रियंका इंगले ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया और पहले टर्न में भारत की छोरियों ने मलेशिया के अटैकरों को खूब छकाया और केवल 6 अंक लेने दिए। वहीं, इंडिया के डिफेंडरों ने 6 ड्रीम प्वाइंट्स भी हासिल किए। दूसरे टर्न में अटैक करने उतरी टीम इंडिया के अटैकरों ने मलेशिया के डिफेंडर को खूब घुमाया और वापसी करने का चांस नहीं दिया। भारत ने दूसरे टर्न में 38 पॉइंट्स किए। तीसरे टर्न में डिफेंड करते हुए प्रियंका की टीम ने ड्रीम रन से 4 अंक बटोरे। वहीं, मलेशिया ने अटैक में 14 पॉइंट्स लिया।
मलेशिया को हराकर खत्म किया ग्रुप स्टेज का सफर
चौथा टर्न में भी भारतीय महिला टीम ने पेरू के डिफेंड को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और एक भी अंक ड्रीम पॉइंट्स से हासिल नहीं करने दिए। इतना ही नहीं, इस टर्न में भी टीम इंडिया शानदार अटैक करते हुए 52 अपने नाम अंक हासिल किए और बढ़त को 100-20 पर खत्म किया। इस टर्न में भारतीय विमेंस खिलाड़ियों ने पूरी तरह से मलेशिया की टीम को मैच से बाहर कर दिया। अंत में यह मुकाबला के स्कोर पर खत्म हुआ। रेशमा राठोर को सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड दिया गया।
Kho Kho WC 2025: पेरू को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक
बांग्लादेश से क्वार्टर-फाइनल में होगी भारत की टक्कर
इंडियन विमेंस टीम के ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब टीम क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के साथ खेलेगी। प्रियंका इंगले की टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। भारतीय विमेंस खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और उनका प्रदर्शन देखकर लग रहा है कि टीम को ट्रॉफी उठाने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
यह भी पढ़ें: Kho Kho WC 2025: ईरान को धूल चटाकर भारतीय विमेंस टीम ने दर्ज की दूसरी जीत