सार

खो खो विश्व कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने नेपाल को 42-37 से हराया। कप्तान प्रतीक वायकर की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। अब भारत का अगला मुकाबला ब्राजील से होगा।

Kho Kho World Cup 2025 IND vs NEP: खो खो विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है। ओपनिंग मुकाबले में भारत ने नेपाल पर शानदार जीत दर्ज की है। पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया और पड़ोसी नेपाल को मात दे दी है। इस मुकाबले में प्रतीक वायकर की टीम ने 42-37 से अपने नाम किया है और ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने का दावा भी ठोक दिया है। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला है। दोनों देशों के डिफेंडर, अटैकर और वजीर ने कमाल का खेल दिखाया।

पूरे मुकाबले पर एक नजर डालें, तो टीम इंडिया के कप्तान प्रतीक वायरकर ने पहले टॉस जीतकर अटैक करने का फैसला किया। उनके द्वारा लिया गया फैसला सही साबित हुआ। 7-7 मिनटों का कुल 4 टर्न खेला गया। पहले टर्न में टीम ने 24 पॉइंट्स हासिल कर लिए। टीम इंडिया के अटैकर ने कमाल का प्रदर्शन किया और नेपाल को डिफेंड करते हुए कोई प्वाइंट्स नहीं लेने दिया। दूसरे टर्न में नेपाल ने अच्छी वापसी की और समय खत्म होने तक दोनों टीम का स्कोर 24-20 रहा।

लास्ट क्षण में भारत ने कर दिया नेपाल का सफाया

तीसरे टर्न में वापस अटैक में आई भारतीय टीम ने लय को बरकरार रखा और 7 मिनट के खेल में 20 प्वाइंट्स अर्जित करते हुए टीम के खाते में कुल 42 अंक प्राप्त किए। जवाब में नेपाल को यह मैच जीतने के लिए चौथे और आखिरी टर्न में 43 अंक हासिल करने थे। लेकिन, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेपाल की टीम को 37 अंक पर ही रोक दिया। इसी के साथ भारत ने खो खो विश्व कप 2025 का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Kho-kho 2025: भारत और नेपाल के बीच टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच?

भारत का अगला मुकाबला ब्राजील से होगा

प्रदीप वायकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अब ग्रुप ए का अगला यानि दूसरा मुकाबला 14 जनवरी, मंगलवार को ब्राजील के साथ खेलना है। पहले मैच में मिली जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद होंगे और जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे। 5-5 टीमों के कुल 4 ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें टॉप 2 में रहने वाली टीम ही क्वार्टर फाइनल के लिए जगह बना पाएगी।

यह भी पढ़ें: Kho-Kho 2025: भारतीय महिला कप्तान प्रियंका इंगले के हौसले हैं बुलंद, देखें VIDEO