Kho Kho World Cup 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय मेंस टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में पेरू को 70-38 के बड़े अंतर हराया है। भारतीय पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम ने भी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की सभी मेंस खिलाड़ियों ने अटैक और डिफेंड में दमदार प्रदर्शन किया। प्रतीक वायकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने तीसरे मैच में भी अपना पूरा दम लगाया और पेरू की टीम को बुरी तरह से परास्त कर दिया। कही भी टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया।

भारतीय पुरुष टीम और पेरू के टीम के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें, तो शुरुआत में ही टीम इंडिया ने अटैक करते हुए विपक्षी टीम के सामने दमदार प्रदर्शन किया। भारत के कप्तान प्रतीक वायकर ने टॉस जीतकर पहले अटैक करने का फैसला किया और पहले टर्न में भारतीय टीम ने पेरू को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के डिफेंडर ने पेरू के अटैकर को खूब छकाया और वापसी करने नहीं दिया। भारत ने पहले टर्न में 34 पॉइंट्स लिए थे और तीसरे में 36 अंक बटोरे। पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया के तीन मैच में 9 अंक हो गए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर नेपाल 3 मैच में 2 जीतकर 6 अंक पर मौजूद है। 

पेरू को हराकर लगा दी जीत की हैट्रिक

तीसरे टर्न में भी भारत ने पेरू के डिफेंड को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और एक भी अंक ड्रीम पॉइंट्स से हासिल नहीं करने दिए। इतना ही नहीं, इस टर्न में भी टीम इंडिया शानदार अटैक करते हुए अपने नाम किए और बढ़त को 70-18 पर खत्म किया। इस टर्न में भारतीय मेंस खिलाड़ियों ने पूरी तरह से पेरू की टीम को मैच से बाहर कर दिया। तीसरे टर्न में भी अटैकर ने कमाल का लय जारी रखा और अटैक करते हुए 36 अंक हासिल कर लिए और मुकाबले को 70-38 से अपने नाम कर लिया। भारत के अनिकेत पोटे को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

Scroll to load tweet…

Kho Kho WC 2025: ईरान को धूल चटाकर भारतीय विमेंस टीम ने दर्ज की दूसरी जीत

भूटान से होगा आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला

इंडियन मेंस टीम का चौथा और अंतिम ग्रुप स्टेज का मुकाबला 16 जनवरी, गुरुवार को भूटान के साथ होगा। प्रतीक वायकर की टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। भारतीय मेंस टीम ए ग्रुप में हैं। इस ग्रुप में भारत के अलावा नेपाल, ब्राजील, पेरू और भूटान सहित कुल 5 टीमें शामिल हैं। टॉप 2 में रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाएगी।

यह भी पढ़ें: Kho Kho WC 2025: ब्राजील को हराकर भारत ने टूर्नामेंट में दर्ज की दूसरी जीत