सार
खो खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता। नेपाल की टीम भारतीय महिला टीम के शानदार प्रदर्शन के आगे घुटने टेक दी।
खो खो वर्ल्ड कप 2025: खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। शुरुआत से ही भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और किसी भी टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया। फाइनल मैच में भी नेपाल को पूरी तरह से हराकर भारत का परचम लहराया। प्रियंका इंगले की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है।
भारतीय महिला टीम और नेपाल के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के स्कोर कार्ड पर नजर डालें तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के अटैकरों ने नेपाल के डिफेंडरों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन किया। नेपाल टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया और पहले टर्न में भारत ने 34 अंक प्राप्त कर लिए। नेपाल के अटैकर एक भी ड्रीम रन से प्वाइंट्स हासिल नहीं कर पाए। भारतीय टीम ने नेपाल के 6 बैच को आउट किया।
दूसरे चरण में दिखा रोमांच
दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार डिफेंड करते हुए 1 अंक हासिल किया और ड्रीम रन के जरिए 1 अंक हासिल किया। नेपाल ने 22 अंक हासिल किए। तीसरे टर्न में प्रियंका की टीम ने फिर कमाल दिखाते हुए 38 अंक बटोरे। नेपाल डिफेंड में कोई पॉइंट्स नहीं बना पाया।
नेपाल को वापसी का मौका नहीं मिला
चौथे टर्न में भी भारतीय महिला टीम ने नेपाल के अटैकरों को हावी नहीं होने दिया और अंत में यह मुकाबला 78-40 के स्कोर पर खत्म हुआ।
फाइनल में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
फाइनल मैच में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और नेपाल को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। लगातार 6 मुकाबले जीतकर भारत ने खो खो वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की। टीम इंडिया ने 4 मैचों में 100 से ज्यादा अंक हासिल किए और साउथ कोरिया के सामने 175 अंक लेकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।