PBKS vs MI Qualifier 2: पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद में खेलना है। उससे पहले टीम में खुशी की बात सामने आई है। चोट के कारण बाहर चला रहा मैच विनर वापसी कर सकता है।

Yuzvendra Chahal Injury Update: आज इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी। दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का यह आखिरी मौका है। जिस टीम को जीत मिली, वो सीधे फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए सीजन खत्म हो जाएगा। एक तरफ जहां एमआई की नजरें छठी ट्रॉफी पर होंगी, तो वहीं दूसरी ओर पीबीकेएस पहला खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है। जी हां, पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे पंजाब किंग्स के घातक स्पिनर युजवेंद्र चहल मुंबई के सामने उतर सकते हैं। चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर रखा जा रहा था। एलिमिनेटर में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन, अब वो पूरी तरह से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। चहल को कलाई में चोट लगी थी। पहला क्वालीफायर में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वो खेलने नहीं उतरे थे, जिसके चलते पंजाब को हार मिली थी। हालांकि, अब यूजी फिट नजर आ रहे हैं। अहमदाबाद में उन्हें अभ्यास करते हुए भी देखा गया।

IPL इतिहास के बेस्ट गेंदबाज हैं यूजी चहल

IPL में यूजी चहल का जादू सर चढ़कर बोलता है। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वहीं, इस 18वें सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 9.56 की इकोनॉमी से 12 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। केकेआर के खिलाफ यूजी ने हैट्रिक भी ली थी। उस मैच में पंजाब ने केवल 111 रन बनाए थे। उसके बावजूद भी उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को 100 के भीतर ढेर कर दिया था। उस मैच के बाद चहल की अहमियत और ज्यादा बढ़ गई है। उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन के दौरान 18 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब उनके पास इस बड़ी रकम के बदले टीम को ट्रॉफी दिलाने का अच्छा मौका है।

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में किया दमदार प्रदर्शन

इस सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है। टीम ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं और 9 में जीत मिली है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में कमाल करके दिखाया है। आखिरी लीग मैच में पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था और अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त किया। हालांकि, उसके बाद क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार झेलनी पड़ी। लेकिन, अब दूसरे क्वालीफायर में उनके पास बड़ा मौका है।