Dhanashree Verma new talent: धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक गाना गाते हुए वीडियो शेयर किया है, जिससे उनका छुपा हुआ सिंगिंग टैलेंट सामने आया है। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
Dhanashree Verma singing video: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी लव लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसी साल उनका तलाक हुआ और अब उनके लिंकअप की खबरें आरजे महवश के साथ हैं। वहीं, उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा भी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट में रहती हैं और इंस्टाग्राम पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। वैसे तो वह एक प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि धनश्री वर्मा का हिडन टैलेंट सिंगिंग भी हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक सिंगिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं।
धनश्री वर्मा का सिंगिंग वीडियो (Dhanashree Verma viral Instagram video)
इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया हैं। इस वीडियो में वह डांस या एक्टिंग नहीं बल्कि गाना गाती हुई नजर आ रही हैं और 90s का फेमस सॉन्ग तन्हा दिल तन्हा सफर ढूंढे तुझे अपने फ्रेंड के साथ गाती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस सिंगिंग वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस धनश्री वर्मा के वीडियो की तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो की बात की जाए तो इसमें धनश्री वर्मा अपना सिंगिंग टैलेंट दिखा रही है और ब्लैक कलर का स्पेगेटी टॉप और ब्राउन कलर का फ्लेयर पैंट उन्होंने पहना हैं, वो हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं।
यूजी को लेकर फिर निशाने पर आईं धनश्री (Dhanashree Verma trolling after singing)
सोशल मीडिया पर अपने सिंगिंग वीडियो को शेयर करने के बाद धनश्री वर्मा एक बार फिर युजवेंद्र चहल के फैंस के निशाने पर आ गई और यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। कोई उन्हें पैसों के लिए शादी करने वाली लड़की कह रहा हैं, तो कोई कह रहा है कि आप अपनी इमेज सुधारने में लगी हैं। बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2022 में शादी की थी, शादी के बाद दोनों हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी शादीशुदा जिंदगी में रुकावट आ गई और दोनों 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हो गया। धनश्री वर्मा अब अपने एक्टिंग और डांसिंग करियर पर फोकस कर रही हैं। तो वहीं, युजवेंद्र चहल अपने क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं और उनके लिंक अप की खबरें आरजे महवश के साथ भी जोड़ी जा रही हैं।