- Home
- Sports
- Cricket
- Alyssa Healy: किस कंगारू प्लेयर की पत्नी हैं एलिसा हीली, जो भारत की जीत में बनीं दीवार
Alyssa Healy: किस कंगारू प्लेयर की पत्नी हैं एलिसा हीली, जो भारत की जीत में बनीं दीवार
Ind Womens vs Australia Womens: वुमेंस वर्ल्ड कप में 12 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी कर कंगारुओं के सामने 331 रनों का टारगेट रखा। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एलिसा हीली भारत की जीत के बीच दीवार बनी हैं।

शतक के बेहद करीब पहुंचीं एलिसा हीली
कंगारू टीम की कैप्टन एलिसा हीली ने अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाने में बड़ा रोल निभाया। उन्होंने 107 गेंदों में 142 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।
एलिसा हीली ने लिचफील्ड और पैरी के साथ की पार्टनरशिप
एलिसा हीली ने पहले फोबे लिचफील्ड के साथ पार्टनरशिप की। लिचफील्ड 40 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद हेली ने एलिस पैरी के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि, उनका विकेट गिरने के बाद अब कंगारू टीम थोड़ी मुश्किल में दिख रही है।
वनडे में एलिसा हीली के 3300 से ज्यादा रन
एलिसा हीली के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 120 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 97.89 के स्ट्राइक रेट से 3303 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 170 रन है।
वनडे में हीली के 5 शतक
एलिसा हीली ने अपने वनडे करियर में अब तक 5 शतक और 18 अर्द्धशतक बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 461 चौके और 33 छक्के जड़े हैं।
T20 में हीली के 3000 से ज्यादा रन
एलिसा हीली के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 162 मैचों में 129.79 के स्ट्राइक रेट से 3054 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर नाबाद 148 रन है।
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर इयान हीली की रिश्तेदार
एलिसा हीली का जन्म 24 मार्च, 1990 को क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में हुआ। वो एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर क्रिकेटर इयान हीली उनके अंकल हैं।
कंगारू टीम के बॉलर मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं एलिसा हीली
कम ही लोग जानते होंगे कि एलिसा हीली कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं। दोनों ने 2016 में शादी की।