- Home
- Sports
- Cricket
- Ind vs Pak: कौन हैं नतालिया परवेज, मिलिए पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर से
Ind vs Pak: कौन हैं नतालिया परवेज, मिलिए पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर से
Natalia Parvaiz: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो रहा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 248 रनों का लक्ष्य रखा है। फिलहाल नतालिया परवेज और अमीन बैटिंग कर रही हैं। नतालिया पाक की सबसे सुंदर प्लेयर्स में से एक हैं।

कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं नतालिया परवेज
नतालिया परवेज का जन्म 25 दिसंबर, 1995 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के बंदाला में हुआ था। 30 साल की नतालिया राइट हैंड बल्लेबाज और राइट आर्म मीडियम बॉलर हैं।
डोमेस्टिक में इन टीमों के लिए खेलती हैं नतालिया
नतालिया इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा हायर एजुकेशन कमीशन हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और सुपर वुमेन के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलती हैं।
नतालिया ने वनडे मैचों में कब किया डेब्यू?
नतालिया ने 20 मार्च, 2018 को श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में वनडे इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 21 रन बनाए थे।
नतालिया परवेज ने कब खेला अपना पहला T20 मैच
T20 मैचों की बात करें तो नतालिया परवेज ने 9 नवंबर, 2017 को न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच शारजाह में खेला था। इसमें उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया था।
वनडे मैचों में कितने रन बना चुकी हैं नतालिया?
नतालिया परवेज ने 12 वनडे मैचों में 80.72 के स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं। उनका हाइएस्ट स्कोर 73 रन है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया है।
टी20 में अब तक 119 रन बना चुकी हैं नतालिया परवेज
टी20 मैचों की बात करें तो नतालिया परवेज ने 24 मैचों में 15 के स्ट्राइक रेट से महज 119 रन बनाए हैं। वहीं, 6 विकेट भी चटकाए हैं।