सार

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग WPL 2025 के लिए BCCI ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस सीजन का पहला मैच 14 फरवरी को शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। आईए पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।

 

WPL 2025 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के लिए आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है। तीसरे संस्करण की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है। बीते गुरुवार को डबल्यूपीएल इवेंट की घोषणा हुई। इस बार लीग का आयोजन भारत के चार अलग-अलग शहरों में किया जाएगा। यह पहला मौका है, जब 4 वेन्यू पर सभी मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें बेंगलुरु, बड़ौदा, मुंबई और लखनऊ को चिन्हित किया गया है।

WPL में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। सभी एक-दूसरे के साथ ग्रुप स्टेज में 2 बार भिड़ेंगी। कुल मिलाकर एक टीम को 8 मैच खेलने का मौका मिलेगा। सभी आठ टीमों को जोड़कर कुल 22 मुकाबले इस सीजन में आयोजित किए जाएंगे। जिसकी शुरुआत 14 फरवरी 2025 से होगी। ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच 11 मार्च को खेला जाएगा। इस सीजन में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी भी दिन डबल हेडर मैच नहीं खेले जाएंगे। एक दिन में केवल एक ही मुकाबला होगा।

बेंगलुरु और गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला मैच

विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। पहले मैच के लिए बड़ौदा में बना नए BCA स्टेडियम को चुना गया है। पहली बार बड़ौदा और लखनऊ को WPL की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं, मुंबई की दोबारा से घर वापसी हुई है। पिछले सीजन केवल 2 मैदानों पर ही पूरा सीजन खेला गया था, जिसमें अरुण जेटली स्टेडियम (नईदिल्ली) और चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) में मैच हुए।

टीम इंडिया को मिला नया बैटिंग कोच, अभिषेक नायर की कुर्सी खतरे में

कब होगा WPL 2025 का फाइनल मुकाबला?

WPL 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई को रखा गया है। 15 मार्च को इस सीजन का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। डिफेंडिन चैंपियन RCB अपने घर चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु) में पहला मैच 21 फरवरी को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी।

लखनऊ में पहली बार होंगे WPL के मुकाबले

इस नए सीजन में पहली बार लखनऊ को मेजबानी करने का मौका मिला है यानी उनकी घरेलू टीम यूपी वॉरियर्स को घर पर खेलने का अवसर प्राप्त होगा। यूपी की टीम अपने चार मुकाबले इसी मैदान पर खेलेगी। इस संस्करण का अंतिम चरण मुंबई में आयोजित होगा। क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) अंतिम दो लीग मुकाबले और 2 प्लेऑफ के मैचों का आयोजन करेगा। जिसमें 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा।

प्लेऑफ के लिए कुछ ऐसा है गणित

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL से WPL के प्लेऑफ मैच अलग होंगे। इस लीग में अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। जबकि, दूसरे और तीसरे स्थान की टीम एलिमिनेटर में सामना करेंगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल की दूसरी टीम बनेगी। यह काफी दिलचस्प होने वाला है।

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?