- Home
- Sports
- Cricket
- कौन है गुजरात खेमें में दहशत फैलाने वाली ऑलराउंडर? साथी खिलाड़ी से की शादी, फिटनेस दमदार
कौन है गुजरात खेमें में दहशत फैलाने वाली ऑलराउंडर? साथी खिलाड़ी से की शादी, फिटनेस दमदार
Who Is Marizanne Kappe. महिला प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज मेरिजेन केप ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। मेरिजेन केप साउथ अफ्रीकी टीम की स्टार प्लेयर हैं और महिला टीम की कप्तान से ही शादी की है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

महिला प्रीमियर लीग में 5 विकेट
मेरिजेन केप ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। महिला प्रीमियर लीग में 5 विकेट लेने वाली वे पहली महिला खिलाड़ी भी बनी हैं। दिल्ली की टीम ने गुजरात को 10 विकेट से हरा दिया है।
महिला विश्वकप में लगा चुकी हैं शतक
साउथ अफ्रीकी टीम की ऑलराउंडर मेरिजेन केप ने 2009 में डेब्यू किया और 2013 के महिला विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 102 रनों की पारी खेली थी। केप मौजूदा समय में विश्व की बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए रिकॉर्ड साझेदारी
मेरिजेन केप और डेवैन नीकर्क ने वर्ल्ड कप के मैच में 128 रनों की साझेदारी की थी और यह साउथ अफ्रीका की तरफ से महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है। मेरिजेन गेंद और बल्ले से कमाल करती हैं और दिल्ली की टीम की स्टार खिलाड़ी बन चुकी हैं।
नेट बाल और एथलेटिक्स भी रह चुकी हैं केप
मेरिजेन केप की फिटनेस बेहतरीन है क्योंकि शानदार एथलीट भी रह चुकी हैं। क्रिकेट के अलावा उन्होंने नेट बाल में भी जलवा बिखेरा है। स्पोर्ट्स के प्रति गहरा लगाव रखने वाली केप ने खेल प्रबंधन में डिग्री भी हासिल की है।
2018 में साथी खिलाड़ी से की शादी
मेरिजेन केप ने साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वैन नीकर्क के साथ 2018 में शादी कर ली थी। केप को 2017 में आईसीसी की तरफ से वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया था।
यह भी पढ़ें