Asia Cup 2025: एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, गिल और बुमराह टीम में शामिल हैं। वहीं, कुछ बड़े नामों को इग्नोर किया गया। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं। 

Team India Squad Asia Cup 2025: एशिया कप टी20i 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। सूर्यकुमार यादव पहली एशिया कप में कप्तानी करते नजर आएंगे, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में एक तरफ जहां कई युवा चेहरों को मौका मिला है, तो वहीं कुछ बड़े नाम नहीं हैं। ऐसे में इसके पीछे की वजह जानने के लिए हर फैंस बेताब हैं।

एशिया कप 2025 में क्यों नहीं हैं ये 4 भारतीय खिलाड़ी?

दरअसल, हम बात विराट कोहली और रोहित शर्मा की नहीं, बल्कि उन 4 बड़े नाम वाले खिलाड़ियों की कर रहे जो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन चारों का फॉर्म भी अच्छा है, जिसके बावजूद भी टीम से बाहर रखना चयनकर्ताओं पर सवाल खड़ा करता है। आइए हम आपको उन 4 नामों के बारे में बताते हैं, जिन्हें इस बड़े टूर्नामेंट में टीम से बाहर रखा गया है।

एशिया कप में यशस्वी जायसवाल क्यों नहीं हैं टीम का हिस्सा?

जी हां, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी के बल्ले का पराक्रम विश्व क्रिकेट देख चुका है। यशस्वी ने अब तक टीम इंडिया के लिए 23 टी20i मैचों की 22 पारियों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 100 है। उसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं और इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण टीम में अभिषेक शर्मा का होना। अभिषेक ने टी20i में अब तक कमाल किया है और 17 मैचों में 2 शतक की मदद से 535 रन बनाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट 190+ का है। ऐसे में इस खिलाड़ी को रिप्लेस करना चयनकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द बन सकता था। यही वजह है कि यशस्वी को इग्नोर किया गया।

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले ओवर कॉन्फिडेंस में दिखें पाक के हरीस रऊफ, भारत के खिलाफ उगला जहर

एशिया कप में श्रेयस अय्यर क्यों नहीं हैं टीम का हिस्सा?

51 टी20i मैचों में 1104 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। अय्यर ने पिछले कुछ महीनों में कई बड़ी और लाजवाब इनिंग्स खेली हैं। इसके अलावा आईपीएल में अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया। इसके बावजूद भी अय्यर को जगह नहीं मिली और इसके पीछे की वजह टीम में शुभमन गिल का आना। मैनेजमेंट ने गिल को प्रायोरिटी दे दी और अय्यर को बाहर रखा। हालांकि, गिल किस पोजिशन पर खेलेंगे यह भी एक सवाल होगा, क्योंकि ओपनर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन होने वाले हैं। वहीं, अगर श्रेयस टीम में होते, तो वो नंबर 4 पर खेल सकते थे।

एशिया कप में केएल राहुल क्यों नहीं हैं टीम का हिस्सा?

एशिया कप 2025 में एक और भारतीय टीम में बड़ा नाम केएल राहुल का मिसिंग है। राहुल के पास 72 टी20i मैचों में 2265 रन, जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाने का अनुभव है। इसके अलावा उनका हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। उसके बावजूद राहुल टीम से बाहर हैं और इसके पीछे की वजह टीम में तिलक वर्मा और संजू सैमसन का होना। संजू पिछले कई टी20i में भारत के लिए कई बड़ी मैच विनिंग पारियां खेली हैं। साउथ अफ्रीका में उन्होंने लगातार 2 शतक मारे थे। ऐसे में उनकी जगह पर राहुल को लाना चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सिरदर्द था।

एशिया कप में मोहम्मद शमी क्यों नहीं हैं टीम का हिस्सा?

मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी पूरे विश्व क्रिकेट में फेमस है। 25 टी20i मैचों में 27 विकेट लेने वाले शमी एशिया कप 2025 में स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और इसके पीछे की बड़ी वजह हर्षित राणा को मौका देना है। शमी के पास ODI वर्ल्ड कप, टी20i वर्ल्ड कप और एशिया कप खेलने का अनुभव है। उसके बावजूद भी हर्षित राणा को चांस देना मैनेजेंट ने सही समझा। हालांकि, राणा ने सिर्फ 1 टी20i खेले हैं जिसमें 3 विकेट लिए थे। ऐसे में शमी का न होना भारत के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के करियर के 3 सबसे भयानक बॉलिंग मोमेंट्स, एक में उड़ा दी थी कंगारूओं की नींद