Sunil Gavaskar son Rohan Gavaskar: 1983 में भारत की पहली वर्ल्ड कप जीत में सुनील गावस्कर का अहम योगदान रहा था अभी भी वह क्रिकेट फील्ड से जुड़े हुए हैं और क्रिकेट कमेंट्री करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सुनील गावस्कर के बेटे कौन हैं और क्या करते हैं? आइए आज हम आपको मिलवाते हैं सुनील गावस्कर के बेटे से, जो चाहते तो अपने पिता की तरह एक सफल क्रिकेटर बनना थे, लेकिन 11 ही मैच में उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया और फिर वह क्या करते हैं आइए आपको बताएं।

कौन है रोहन गावस्कर (Indian cricketer Rohan Gavaskar biography)

20 फरवरी 1976 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे रोहन गावस्कर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मार्शनील गावस्कर के बेटे हैं। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे, रोहन को शुरू से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। घरेलू क्रिकेट में कामयाब होने के बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। उन्होंने 18 जनवरी 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेला, लेकिन केवल दो रन बनाकर ही आउट हो गए। अपने वनडे करियर में उन्होंने इकलौता अर्धशतक जिंबाब्वे के खिलाफ लगाया। रोहन गेंदबाजी भी करते थे, उन्होंने एक मैच में एंड्रयू साइमंड्स को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 19 रनों से जीत हासिल करने में योगदान दिया।

11 वनडे मैच में बनाएं 151 रन (Rohan Gavaskar cricket career)

रोहन गावस्कर का क्रिकेट करियर उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाया, जिस ऊंचाई पर उनके पिता थे। उन्होंने भारत के लिए केवल 11 वनडे मैच खेलें। जिसमें उनके नाम 151 रन और एक विकेट रहा। भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ट्राई किया और कोलकाता टाइगर्स का हिस्सा बनें, लेकिन इस लीग को बीसीसीआई की मंजूरी नहीं मिली और वह कम बैक नहीं कर पाए। फिर 2009 में बैन किए गए 71 खिलाड़ियों को राहत दी गई, जिसमें रोहन का नाम भी शामिल था। रोहन ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2008 में पहले सीजन में खेला था, लेकिन आईपीएल में भी वह ज्यादा कमाल नहीं कर पाएं।

अब क्या करते हैं रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar cricket career)

रोहन गावस्कर क्रिकेट से रिटायर होने के बाद क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट्स के रूप में काम करते हैं। वह स्टार स्पोर्ट्स और अन्य स्पोर्ट्स चैनल पर क्रिकेट एनालिसिस करते हुए नजर आते हैं। कई बार उन्हें उनके पापा के साथ भी क्रिकेट कमेंट्री करते हुए देखा जा चुका हैं। वह बिजनेस और सोशल वर्क से भी जुड़े हुए हैं।