Pakistan New ODI Captain: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्सपीरियंस खिलाड़ी मो. रिजवान की छुट्टी कर दी है और उनकी जगह शाहिद अफरीदी के दामाद को वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
Shaheen Shah Afridi ODI Captain: वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने एक भी मुकाबला नहीं जीता। इसके अलावा न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर भी पाकिस्तान को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से हटाने का फैसला किया। 20 अक्टूबर को इस्लामाबाद में हुई अहम बैठक में पीसीबी ने व्हाइट बॉल हेड कोच माइक हेसन, हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर आकिब जावेद और नेशनल सिलेक्टर्स की मौजूदगी में ये बड़ा फैसला लिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI से पहले PCB का बड़ा फैसला
पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को दरकिनार करते हुए तेज गेंदबाज और पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के दामाद शाहीन शाह अफरीदी को वनडे का नया कप्तान बनाया है। बता दें कि पाकिस्तान को 4 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। यही कारण है कि पाकिस्तान ने अपना नेतृत्व बदला है। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी 2024 में टी20 सीरीज की कप्तानी कर चुके हैं। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में उसे 4-1 से हार मिली थी।
और पढ़ें- शाहीन अफरीदी से हारिस रऊफ तक: देखें पाकिस्तानी प्लेयर्स की Wives
शाहीन शाह अफरीदी का क्रिकेट करियर
25 साल के शाहीन अफरीदी के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2018 में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 66 वनडे इंटरनेशनल मैच में 131 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 33 टेस्ट में उनके नाम 120 और 92 टी20 में उनके नाम 118 विकेट है। वो पाकिस्तान क्रिकेट के एक अहम तेज गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें- लुक्स में किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है शाहीद अफरीदी के दामाद, T20 WC में इस तरह मचा रहे धमाल
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी का एवरेज
दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान की बात की जाए तो उन्होंने 2024 में वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली। उन्होंने अब तक 20 मैच में वनडे कप्तानी की, जिसमें पाकिस्तान ने 9 मुकाबले जीते। वहीं, 11 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस साल मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे 3-0 से करारी शिकस्त मिली। इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि मोहम्मद रिजवान से पाकिस्तान टीम की कप्तानी छीन अब शाहीन शाह अफरीदी को सौंपी गई है।
