सार
Virat Kohli: IPL 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया है। इस मैच में विराट के फैंस ने व्हाइट जर्सी में आकर सबका ध्यान खींच लिया।
White Pigeon pay tribute virat kohli: आईपीएल 2025 का रिस्टार्ट कुछ खास तरीके से नहीं हो पाया। सीजन का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया है। इस मैच के रद्द होने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक शेयर कर दिए गए हैं। वहीं, KKR अब प्लेऑफ की रेस से ऑफिशियल तौर पर बाहर हो गई है। RCB के भी 17 अंक हो गए हैं और टीम टॉप पर है। उसके बावजूद भी टीम टॉप 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। भले ही इस मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकला हो, लेकिन मैदान पर विराट के फैंस ने दिल जीत लिया। आखिर ऐसा क्या हुआ? आईए उसके बारे में जानते हैं।
दरअसल, विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। ऐसे में विराट के फैंस उन्हें उनके इस खास पल को और भी यादगार बनाना चाह रहे थे। सभी ने व्हाइट रंग की जर्सी पहन रखी थी और चिन्नास्वामी स्टेडियम को पूरी तरह लाल की जगह व्हाइट कर दिया। स्टेडियम में मौजूद अधिकतर दर्शक 'विराट कोहली 18' वाली जर्सी में नजर आ रहे थे। उनका जोश पूरी तरह से हाई था। इसके अलावा मैदान में लगे स्क्रीन पर भी विराट के टेस्ट करियर को लगातार दिखाया जा रहा है। ऐसा लग रहा था, जैसे लोग आईपीएल मैच देखने नहीं, बल्कि कोहली को फेयरवेल देने आए हों।
मैदान के ऊपर पक्षियों ने विराट को दिया स्पेशल थैंक्स
विराट के फैंस ने तो दिल जीतने का काम किया ही, उसके अलावा नेचर ने भी उन्हें स्पेशल थैंक्स कहा। जी हां, केवल उनके चाहनेवाले ही नहीं बल्कि प्रकृतिक ने भी कमाल कर दिया। एक तरफ जहां स्टेडियम में चारों ओर व्हाइट रंग के जर्सी नजर आ रही थी, तो वहीं दूसरी तरफ फ्लाइंग बर्डस ने सबका ध्यान खींच लिया। पक्षियों का एक झुंड मैदान के ऊपर से गुजरा, जिसका नजारा देख सभी हैरान रह गए। लोगों का दिमाग उस समय कंफ्यूज हो गया, जब देखा कि सभी पक्षी व्हाइट रंग के हैं। ऐसे में विराट का ये टेस्ट रिटायरमेंट फेयरवेल और भी शानदार बन गया।
कैसा रहा किंग विराट कोहली का टेस्ट करियर?
किंग विराट ने जनवरी 2025 तक कल 123 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उनके बल्ले से 46.85 की शानदार औसत से 9203 रन निकले। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 254 नाबाद रहा। विराट के बल्ले से कुल 23 शतक और 7 दोहरे शतक निकले। भारतीय टीम के लिए वह चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस मामले में विराट ने सचिन तेंदुलकर राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा।