IPL 2025 का दूसरा क्वालीफायर 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। इसी बीच आईए जानते हैं, कि बारिश ने बाधा डाला तो किसका फायदा होगा?
PBKS vs MI Qualifier 2: बीते दिन इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम मुल्लांपुर में खेला गया। इस रनों की बौछार वाले मैच में एमआई ने PBKS को 20 रनों से हरा दिया और क्वालीफायर 2 में एंट्री कर ली। वहीं, गुजरात को सीजन से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस मैच के बाद अब दूसरा क्वालीफायर 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पंजाब की टीम मुंबई का इंतजार कर रही है। मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। देश में इस समय मानसून की एंट्री हो चुकी है और बारिश की संभावना काफी ज्यादा है। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल होगा, कि आखिरी इस नॉकआउट मैच में बारिश ने, तो फाइनल में कौन जाएगा? आईए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
IPL 2025 के क्वालीफायर 2 और फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई की तरफ से एक रिजर्व डे पहले से रखा गया है। ऐसे में 1 जून को होनेवाले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में बारिश बाधा बनती है और मैच संभव नहीं हो पाता है, तो अगले दिन यानी 2 जून को फिर से इसका आयोजन होगा। अब आपके मन में यह भी प्रश्न उठ रहा होगा, कि यदि 2 जून को भी बारिश आई तो फाइनल के लिए कौन जाएगा? आईए इसपर भी हम आपको पूरी जानकारी देते हैं।
आईपीएल 2025 प्वाइंट्स टेबल के आधार पर चयन
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला क्वालीफायर 2 का मुकाबला यदि 2 जून को भी रद्द होता है, तो फिर आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल में जाने वाली टीम का चयन होगा। इस स्थिति में जिस टीम के पास अंक तालिका में ज्यादा प्वाइंट्स थे, वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, कम अंक वाली टीम को निराश होकर अब अगले सीजन का इंतजार करना पड़ेगा।
अंक तालिका 2025 में कौन सी टीम है आगे?
दोनों टीमो के 14 लीग मैचों की समाप्ति के बाद अंकों पर नजर डालें, तो मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 16 अंकों पर अपना सफर समाप्त किया था। वहीं, पंजाब किंग्स के 14 मैचों में कुल 19 अंक थे। इस हालात में यह कंफर्म है, कि यदि बारिश क्वालीफायर 2 में बाधा बनती है, तो पंजाब सीधे फाइनल में चली जाएगी। जबकि मुंबई को छठी पर उठाने का सपना केवल सपना ही रह जाएगा।
1 और 2 जून को कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यू वैदर के मुताबिक, 1 जून को अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना केवल 2 प्रतिशत है। वहीं, 2 जून को 25 प्रतिशत बारिश होने के चांसेज हैं। मौसम का मिजाज हालांकि, कभी भी बदल सकता है। उस दिन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस स्थिति के हिसाब से 1 जून को ही रिजल्ट आ जाएगा।