Virat Kohli: घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली का बल्ला हल्ला बोलने के लिए तैयार है। वो दिल्ली की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं। ऐसे में फैंस यह जानने के लिए तैयार हैं, कि वो कब-कब और किस टीम के खिलाफ खेलेंगे? 

Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy 2025-26: विराट कोहली पूरे 15 साल के बाद घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं। दिल्ली की टीम के लिए वो शुरूआती 2 मैचों में खेलते नजर आएंगे। बीसीसीआई का सख्त आदेश था, कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलना है, जिसके बाद विराट ने बोर्ड के आदेश का पालन करते हुए खेलने को तैयार हुए। खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों के लिए यही बहुत बड़ी बात होगी।

क्या विराट कोहली करेंगे दिल्ली की कप्तानी?

दिल्ली के लिए शुरुआती 3 मैचों में नजर आने वाले विराट कोहली कप्तान होंगे या नहीं, यह सवाल भी फैंस के मन में है। जवाब में हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं होगा। दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऋषभ पंत कप्तानी करते दिखेंगे। विराट के अलावा इस टीम का हिस्सा नीतीश राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी भी होंगे। आईपीएल में जलवा बिखेर चुके आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य भी टीम के साथ खेलते नजर आने वाले हैं।

और पढ़ें- IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral

विराट कोहली किन टीमों के खिलाफ खेलेंगे?

विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने विराट कोहली के खेलने के ऊपर मुहर लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो शुरुआती 2 मैचों में उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में शेड्यूल पर नजर डालें, तो पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के साथ खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ होगा। ऐसे में उम्मीद है, इन्हीं टीमों के सामने किंग कोहली खेलते नजर आएंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली भले ही क्रिकेट की दुनिया के किंग बन चुके हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनके आंकड़े काफी जबरदस्त हैं। विराट ने इस टूर्नामेंट से कुल 14 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 68.25 की औसत और 106.08 की स्ट्राइक रेट से 819 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्थशतक निकले हैं। विराट इस टूर्नामेंट में आखिरी बार 2009-10 में खेलते दिखे थे। उस सीजन 5 पारियों में 229 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 45.80 और स्ट्राइक रेट 102.23 का रहा था।

और पढ़ें- विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल