Nicholas Pooran retires at 29: वेस्टइंडीज के 29 वर्षीय धुरंधर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। आईपीएल में लखनऊ के लिए धमाकेदार प्रदर्शन के बाद यह फैसला फैंस के लिए हैरान करने वाला है।
Nicholas Pooran retirement news: कुछ समय पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। अब इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के एक धाकड़ बल्लेबाज ने अपने रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट करके सभी को हैरान कर दिया। जी हां, जिस क्रिकेटर की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 29 साल के निकोलस पूरन हैं। निकोलस पूरन हाल ही में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 14 मैचों में 524 रन ही बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक का अनुरोध किया और इसके कुछ दिनों बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
29 साल की उम्र में लिया रिटायरमेंट (West Indies cricketer retirement 2025)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ने निकोलस पूरन की उम्र में 29 साल है और इतनी कम उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान लेने से सारे फैंस हैरान है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह खबर शेयर की और लिखा यह बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं इस बारे में बहुत सोचा, बहुत सारा प्यार- निक्की पी। इसके अलावा उन्होंने लिखा- यह खेल जिसे हम प्यार करते हैं, उसने हमें बहुत कुछ दिया और देता रहेगा। खुशी, उद्देश्य, यादें और वेस्टइंडीज टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। मेहरून रंग की जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़े होना, हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सब कुछ देना, शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि यह मेरे लिए वास्तव में क्या मायने रखता है। कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करना एक ऐसा सम्मान है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा। सोशल मीडिया पर निकोलस पूरन का ही पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स उन्हें लीजेंड कह रहे हैं और उनके रिटायरमेंट पर सभी शॉक्ड हैं।
निकोलस पूरन का क्रिकेट करियर (Nicholas Pooran international career)
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 106 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2275 रन और 61 वन डे मैच में 1983 रन बनाए हैं। वह t20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के कप्तान भी रहे थे। हाल ही में आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 200 की स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स उन्होंने 21 करोड़ रुपए में इस साल रिटेन किया था।