हेयरकट पर ज़्यादा से ज़्यादा कितना खर्च कर सकते हैं? 1 हज़ार, 2 हज़ार.. लेकिन, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने हेयरकट पर पूरे 1.5 लाख पाकिस्तानी रुपए खर्च किए। ये उनके अपने बालों का हेयरकट नहीं था। अपनी प्यारी बिल्ली के हेयरकट के लिए वसीम अकरम ने इतने पैसे खर्च किए। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने 822 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (भारतीय रुपए में 45 हज़ार रुपए) खर्च कर अपनी प्यारी बिल्ली का हेयरकट करवाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज़ के आखिरी मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए खुद वसीम अकरम ने इस बात का खुलासा किया।
इस दौरान वसीम अकरम के साथ बैठे ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर भी बिल्ली के हेयरकट पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने पर हैरान रह गए। कमेंट्री के दौरान ही उन्होंने ये बात बताई और बिल की तस्वीर भी शेयर की।
'मैंने कल ही अपनी बिल्ली का हेयरकट करवाया। इसके लिए मैंने लगभग 1 हज़ार डॉलर खर्च किए। उन्होंने बिल्ली की पूरी देखभाल की। उसे खाना खिलाया, प्यार से रखा। आखिर में बिल दिया। मैंने सोचा, इतने पैसों में तो मैं पाकिस्तान में 200 बिल्लियाँ खरीद लेता,' ऐसा वसीम अकरम ने बताया।
बिल्ली के हेयरकट की कीमत सिर्फ़ 40 ऑस्ट्रेलियन डॉलर थी। बाकी खर्चा मेडिकल चेकअप (100 डॉलर), बेहोशी की दवा (305 डॉलर), शुरुआती प्रक्रियाएं (120 डॉलर) और कार्डियो टेस्ट (251 डॉलर) पर हुआ। 822 ऑस्ट्रेलियन डॉलर भारतीय रुपए में 45 हज़ार और पाकिस्तानी रुपए में 1.5 लाख के बराबर है।