सार
Wankhede Stadium 50th anniversary: मुंबई का ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस खास अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट जगत के कई बड़े-बड़े सितारों ने हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर इस खास मौके को और भी रंगीन बना दिया। वानखेड़े की इस बड़ी उपलब्धि पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर और टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। खुशी के मौके पर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ठुमके लगाते हुए नजर आए, तो वहीं सचिन ने गाना गाकर माहौल बना दिया। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि कैसे होस्ट प्रेजेंटर के साथ भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सब कुछ भुलाकर वह एकदम मस्ती के मूड में झूमते हुए दिख रहे हैं। उनके ठुमके को देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग शोर मचा रहे हैं। वहीं, मंच पर खड़े क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर भी गाना गाते हुए दिखाई दिए। सचिन ने माइक पर 'ओम शांति ओम' गाने के साथ लिप्सिंग करते हुए नजर आए। उनके इस अंदाज ने स्टेडियम में भरे हुए सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं। इस बड़े मौके पर उनकी खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं रहा।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की सादगी ने जीता दर्शकों का दिल
19 जनवरी रविवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर रवि शास्त्री और अजिंक रहने भी मौजूद थे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शानदार दिखाई दे रहे थे। उन्होंने क्राउड को खूब एंजॉय कराया। मंच पर मौजूद रोहित शर्मा ने रवि शास्त्री के साथ मिलकर भी खूब इंजॉय किया। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हुआ प्रोग्राम के दौरान मंच पर खड़े होकर श्रेयस अय्यर को डांस करने के लिए बुला रहे हैं। भारतीय कप्तान का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए DSP सिराज का बड़ा फैसला, जल्द आएंगे मैदान में नजर
जब फैंस के शोर के चलते रोहित शर्मा को रोकना पड़ा भाषण
मंच पर रोहित शर्मा ने जब भाषण देना शुरू किया, उसे समय स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इतना शोर मचाया, कि उन्हें अपने आप को रोकना पड़ा। जैसे ही रोहित ने माइक लेकर सभी लोगों का अभिवादन किया, वैसे ही पूरा वानखेडे स्टेडियम खुशी से झूम उठा। लोगों तक रोहित का आवाज पहुंच ही नहीं पा रहा था। इसके बाद वहां मौजूद एंकर को बोलना पड़ा, कि आप थोड़ा जोर से बोलिए। रोहित भी इस मोमेंट को देखकर पूरी हैरान रह गए। रोहित शर्मा को मुंबई चा राजा के नाम से जाना जाता है। उनका एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फंस इकट्ठा हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: वांखेड़े में कांबली का भावुक पल, पत्नी का सहारा बना आसरा-Video Viral