Virat Kohli Record KKR vs RCB Match: IPL 2025 की शुरुआत एक धमाकेदार मुकाबले के साथ हुई है। 18वें सीजन की ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ RCB ने नए सीजन में जीत के साथ आगाज किया है। विराट कोहली के बल्ले से ईडन गार्डन में भौकाल आया और डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को परास्त कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 175 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बेंगलुरु ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के बदौलत बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया।

IPL में विराट कोहली ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। वो अब इस फटाफट क्रिकेट में 4 टीमों के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। किंग विराट ने कोलकाता में खतरनाक पारी खेलते हुए रिकॉर्ड बुक में इस आंकड़े को भी छू लिया। वो अब चेन्नई सुपर किंग्स CSK, मुंबई इंडियंस MI, कोलकाता नाइट राइडर्स KKR और दिल्ली कैपिटल्स DC के सामने 1000 का आंकड़ा छू चुके हैं। इस खास उपलब्धि के साथ विराट ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया, कि उन्हें किंग क्यों कहा जाता है।

Scroll to load tweet…

केकेआर के 175 रन के स्कोर को विराट ने बना दिया बौना

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से बैटिंग में कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने 56 रनों की पारी खेली। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16.2 ओवर में लक्ष्य को 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा फिल साल्ट के बल्ले से 31 गेंदों पर 56 रन निकले। रजत पाटीदार ने 34, लियम लिविंगस्टन 15 और देवदत्त पड्डिकल ने 10 रन बनाए। वहीं, केकेआर की गेंदबाजी की बात करें, तो वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को 1-1 सफलता मिली।