विराट, सचिन या एमएस धोनी किसके पास है सबसे महंगी कार?
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट का एक हीरा है, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े योगदान दिए हैं। इनकी कमाई का भी कोई जवाब नहीं है। सभी को पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारतीय क्रिकेट के 3 महारथी
सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी समय पहले ही अलविदा कह दिया है। लेकिन, विराट कोहली अभी भी मॉडर्न मास्टर बने हुए हैं। तीनों को भारतीय क्रिकेट का महारथी कहा जाए, तो यह कम नहीं होगा, क्योंकि इनका योगदान ही ऐसा रहा है।
कमाई में तीनों...
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी तीनों ही कमाई के मामले से एक-दूसरे के आसपास घूमते हैं। इनमें बहुत ज्यादा कोई फर्क इस मामले में नहीं है। एक तरफ जहां विराट क्रिकेट के बाहरी दुनिया से कमा रहे हैं, तो वहीं सचिन और धोनी भी कमाल कर रहे हैं।
कारों का शौक
भारतीय क्रिकेटर्स लग्जरी और महंगी गाड़ियों के काफी ज्यादा शौकीन होते हैं। ऐसा ही कुछ विराट, धोनी और सचिन के साथ भी है। तीनों के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है। आईए जानते हैं, इस मामले में कौन किससे आगे है।
सचिन तेंदुलकर कार कलेक्शन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गाड़ियों के काफी ज्यादा शौकीन माने जाते हैं। शुरुआत से ही वो महंगी और लग्जरी कारों में घूमना पसंद करते हैं। उनके पास एक से बढ़कर करोड़ों रुपए की कार गैरेज में खड़ी हुई है। सचिन के पास मर्सिडीज बेंज सी36 से लेकर 418 करोड़ रुपए की लैंबॉर्गिनी URUS S मौजूद है।
एमएस धोनी कार कलेक्शन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास भी कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। माही के पास Ferrari 599 GTO मौजूद है, जिसकी कीमत 3.57 करोड़ रुपए है। इस मामले में वो अभी सचिन तेंदुलकर से थोड़े ही पीछे है। हालांकि, उनके पास और भी गाड़ियां हैं।
विराट कोहली कार कलेक्शन
मॉडर्न मास्टर विराट कोहली भी सचिन और धोनी से इस मामले में पीछे नहीं हैं। उनके पास सबसे महंगी कार में वेंटिल कॉन्टिनेंटल है, जिसकी कीमत 3.29 से 4.04 करोड़ रुपए है। उसके अलावा फ्लाइंग Spur की कीमत 3.41 करोड़ रुपए की कार भी मौजूद थी। विराट इस समय सचिन और धोनी से आगे हैं।