स्पोर्ट्स डेस्क: यह तो हम सभी जानते हैं कि इस समय क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में व्यस्त चल रहे हैं, लेकिन इस बीच रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाला और बेंगलुरु में एक इवेंट में पहुंचे, जहां पर क्रिकेट छोड़ कर कोहली बैडमिंटन खेलते नजर आए। इस दौरान अनुष्का भी उनके साथ बैडमिंटन खेलती दिखीं...

जब अनुष्का के शॉर्ट्स देख हैरान हुए किंग कोहली

ट्विटर पर Aman Choudhary के नाम से बने पेज पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बेंगलुरु में बैडमिंटन खेलते एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बैडमिंटन कोर्ट पर हाथों में रैकेट पकड़े बैडमिंटन खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अनुष्का शर्मा जहां ब्लैक कलर की स्लीवलैस टीशर्ट और टाइट्स पहने दिख रही हैं, तो वहीं विराट कोहली व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप्स में लूज टीशर्ट और लोअर पहने काफी कूल लग रहे हैं। इस वीडियो में दोनों मजे से बैडमिंटन खेल रहे हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर विराट कोहली अनुष्का शर्मा की कई सारी तस्वीरें भी शेयर की गई है। जिसमें दोनों कभी फैंस के साथ, तो कभी बैडमिंटन खेलते हुए पोज दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विराट कोहली अनुष्का शर्मा एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के एक ऑफिस में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने फिटनेस को लेकर लोगों को सजग किया। इस दौरान इस पावर कपल को देखने के लिए कई सारे लोग वहां पर मौजूद रहे और उन्हें चीयर करते दिखें।

 

Scroll to load tweet…

 

फिटनेस स्किल्स दिखाते नजर आए विरुष्का

इससे पहले अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों पंजाबी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे। दूसरी ओर विराट कोहली की आईपीएल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो रविवार को हुए मुकाबले में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराया था। वहीं, विराट कोहली इस सीजन सात मैच में 279 रन बना चुके हैं।

 

View post on Instagram
 

 

और पढे़ं- काले रंग का सूट पहने चहल की वाइफ ने दिए कातिलाना पोज, तो यूजर्स ने श्रेयस अय्यर को लेकर मारे खूब ताने