RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके लगाए। इसके साथ किंग कोहली ने शिखर धवन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Virat Kohli breaks Shikhar Dhawan Record: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करती हुई आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए हैं और पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा है। विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। विराट से इस फाइनल में एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो ज्यादा दूर नहीं जा सके। भले ही वो एक बड़ी पारी खेलने से चुक गए उसके बावजूद भी उन्होंने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। किंग ने शिखर धवन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।

विराट कोहली ने शिखर धवन के बड़े रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में विराट कोहली ने शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पंजाब के सामने उन्होंने 3 चौके लगाए। विराट अब चौके लगाने के मामले में सबसे आगे नंबर 1 पर आ गए हैं। उनके नाम अब इस फटाफट क्रिकेट में 771 चौके हो चुके हैं। इससे पहले नंबर एक पर गब्बर का नाम आता था, जिन्होंने आईपीएल में कुल 768 चौके मारे थे। यह कारनामा किंग कोहली ने 267वें मुकाबले में करके दिखाया है।

IPL में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले 5 बल्लेबाज

  1. विराट कोहली: 771 चौके
  2. शिखर धवन: 768 चौके
  3. डेविड वॉर्नर: 663 चौके
  4. रोहित शर्मा: 640 चौके
  5. अजिंक्य रहाणे: 514 चौके

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट

इसके अलावा विराट कोहली ने फाइनल में 43 रनों की पारी खेलकर एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। वो आईपीएल के अब तक इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके नाम सबसे ज्यादा 1159 रन हो चुके हैं। इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उस टीम के सामन कोहली के बल्ले से 1146 रन निकले थे। लेकिन, अब उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।